MP -UP बॉर्डर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 कारो से 13 लाख किए जप्त
दतिया। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रहा है। पुलिस, बीएसएफ और एसएसटी टीम ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर एमपी-यूपी बॉर्डर चिरुला के पास चेक पोस्ट बनाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही हैं। शुक्रवार पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने तीन अलग-अलग वाहनों से 13 लाख रुपए कैश बरामद किया है। मामला चिरुला थाना क्षेत्र में एनएच-44 हाइवे पर पुलिस बैरियर नाके का है
वाहनों की चेकिंग के दौरान झांसी से आ रही तीन कारों को पुलिस ने चेक किया तो 13 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, झांसी से ग्वालियर की तरफ जा रहे वाहन क्रमांक पीबी 13 एएस 0105 में बैठै व्यक्ति मोहित कपूर निवासी जालंधर से 7 लाख रुपए, वाहन क्रमांक डीएल 8 सीएएस 1328 में बैठे व्यक्ति डॉ. आशीष मिश्रा सिविल लाईन झांसी से 3 लाख 50 हजार रुपए, वाहन क्रमांक यूपी 93 ए एक्स 0134 में बैठे व्यक्ति संजीव कुमार गुप्ता निवासी आयोध्या पुरी झांसी से 2 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए हैं। तीनों लोगों से पुलिस ने जब रकम रखने के संबंध में जवाब मांगा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने रकम को जब्त कर कुल 13 लाख रुपए जब्त करने की कार्रवाई की है।