हफ्ता वसूली के लिए बदमाशो ने ऑटो चालक को बनाया बंधक 

हफ्ता वसूली के लिए बदमाशो ने ऑटो चालक को बनाया बंधक 

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक आटो चालक का हफ्ता वसूली के लिए अपहरण कर लिया। आरोपितों ने चालक से रुपये की मांग की थी। रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जबरन बाइक पर बैठाकर पानबिहार ले गए। जहां उससे 1500 रुपये लिए और उसके बाद छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। भैरवगढ़ टीआइ जगदीश गोयल ने बताया कि बापूनगर निवासी राहुल पुत्र बालमुकुंद जाटव आटो चालक है। बुधवार दोपहर जावेद पुत्र युसूफ अली निवासी गांधी नगर और भोला ने उसे रोककर हफ्ता वसूली के नाम पर 200 रुपये की मांग की। रुपये नहीं दिए तो की मारपीट

जाटव ने दोनों आरोपितों को रुपये देने से मना कर दिया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की और बाइक पर जबरन बैठाकर पानबिहार ले गए। जहां उससे मारपीट कर जेब में रखे 1500 रुपये लूट लिए। इसके बाद राहुल को पानबिहार में ही छोड़कर भाग गए। टीआई गोयल ने बताया कि आरोपित हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। इनके खिलाफ 10 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। वारदात के बाद से बदमाश फरार है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top