लाखो रुपए के सरकारी अनाज को हड़पकर हो गया था फरार,पुलिस ने किया गिरफ्तार 

लाखो रुपए के सरकारी अनाज को हड़पकर हो गया था फरार,पुलिस ने किया गिरफ्तार 

सतना। लाखों रुपए कीमत के सरकारी अनाज को हड़पने वाले आरोपी सेल्समैन को महीनों की तलाश के बाद सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शासकीय उचित मूल्य दुकान खड़ौरा के विक्रेता अजय गर्ग के खिलाफ खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति आधिकारी दीपक परमार ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सिंहपुर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। हालांकि, करीब एक महीने तक वह पुलिस को चकमा देता रहा। अब पुलिस ने घोटालेबाज सेल्समैन को गिरफ्तार कर सालाखों के पीछे भेज दिया। सिंहपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र पटेल ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि अजय गर्ग ने माह मई एवं जून 2021 का रेग्युलर एवं पीएमजीकेएवाय मद का निशुल्क खाद्यान वितरण नहीं किया था। बाद में जब विरोध हुआ तो जून के राशन वितरण कर दिया गया। पीओएस मशीन की जांच से पता चला कि सेल्समैन ने अगस्त – सितंबर 2020 एवं जून – जुलाई 2021 के खाद्यान आवंटन के बिलों पर जारी खाद्यान को दुकान की पीओएस मशीन में रिसीव नहीं किया था। यह खाद्यान्न उसने ऑफलाइन रिसीव किया था, जिसकी पावती रसीदें भी प्रदाय केन्द्र प्रभारी अशोक कुमार शुक्ला, सतीश सोनी और परिवहन कर्ता के प्रतिनिधि ने प्रस्तुत की। जिससे साफ है। कि सेल्समैन को 190 क्विंटल 50 किलो गेहूं, 44 क्विंटल 45 किलो चावल, 1 क्विंटल 57 किलो शक्कर, 9 क्विंटल 19 किलो नमक, 3 क्विंटल 34 किलो चना दिया गया। उसने यह खाद्यान्न हितग्राहियों को वितरित नहीं किया और इसकी कालाबाजारी कर ली। इस खाद्यान्न की कीमत 7 लाख 95 हजार 200 रुपए आंकी ग5ई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top