मुख्यमंत्री पद की रेस में अब मंत्री गोपाल भार्गव हुए शामिल 

मुख्यमंत्री पद की रेस में अब मंत्री गोपाल भार्गव हुए शामिल 

सागर। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद की रेस में अब मंत्री गोपाल भार्गव भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने इशारों में सीएम बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि मेरे गुरु जी ने कहा- एक चुनाव और लड़ लो। गुरु का आदेश आया है तो हो सकता है उनकी कुछ इच्छा हो। ईश्वर की तरफ से बात आई हो ।

गोपाल भार्गव सागर के रहली में प्रसिद्ध देवी सिद्ध पीठ टिकीटोरिया धाम में गुरुवार को रोप वे के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसका वीडियो शनिवार को सामने आया है। भूमिपूजन कार्यक्रम में उन्होंने कहा- ‘मैं परेशान होता रहा, तो गुरु जी ने कहा जब इतने परेशान हुए हो तो, एक बार आप फिर लड़ जाओ। एक बार चुनाव लड़ लो। ये अंतिम चुनाव होगा। ये जो भी गुरु का आदेश है, तो निश्चित रूप से मुझे भी लगा कि इस बार जो चुनाव हो रहे हैं। किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है। यह नहीं बताया जा रहा कि किसे हम मुख्यमंत्री बनाएंगे। जब गुरु का आदेश आया है तो हो सकता है। और मुझे भी लगा कि गुरु की कुछ इच्छा हो। ईश्वर की तरफ से बात आई हो।’

बोले- मैं 108 विधायकों का नेता था

गोपाल भार्गव ने कहा- ‘ऐसा भी नहीं है कि मुझे कोई चाहत है। क्योंकि लोग सरपंच बनने के लिए परेशान रहते हैं, पार्षद बनने के लिए परेशान रहते हैं। भगवान ने तो मुझे सब कुछ बनाया है। नगर पालिका अध्यक्ष बनाया। इतने साल विधायक बनाया। इतने साल मंत्री बनाया और तो और सबसे बड़ा पद जो मुख्यमंत्री के बराबर होता है, मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया।

बाद में सरकार बदली उस समय में मैं सोचता था कि मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया है। मैं 108 विधायकों का नेता था। कमलनाथ जी 113 विधायकों के नेता थे। लेकिन वह संभव नहीं हो पाया। हर चीज का मुहूर्त होता है। हो सकता है कि मेरी हस्तरेखा में, भाग्य रेखा में ना हो। लेकिन समय पता नहीं कब कैसा आ जाए। तो हो सकता है कि जगदंबा जी की इस परिषद से आपकी आवाज सत्य हो जाए। मैया से यही प्रार्थना करता हूं कि जो कुछ भी बनूं सब आपके लिए बनूं।’

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top