विवाहिता ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर बालकनी से लगाई छलांग,हुई मौत
भोपाल। कटारा हिल्स इलाके में एक विवाहिता ने अपनी पति की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी। शादी के 12 साल बाद भी बच्चे नहीं हो रहे थे, इसको लेकर पति आए दिन उसके साथ मारपीट किया करता था। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पति के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक आरती पत्नी पुष्पेंद्र पाटिल (34) निकुंज हाईट्स में रहती थी। उसका पति एक शराब कंपनी में काम करता था। बीती दो अक्टूबर को महिला ने अपने घर की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच में सामने आया कि शादी के 12 साल बाद भी महिला को बच्चे नहीं हो रहे थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच तनातनी चलती रहती थी और पति आए दिन के उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता था। तंग आकर उसने खुदकुशी का कदम उठा लिया। महिला के मायके पक्ष ने भी पति पर आरोप लगाते हुए बयान दर्ज कराए थे। पुलिस ने शनिवार रात में केस दर्ज कर आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया