तेज रफ्तार बाइक गाय से टकराई,एक युवक की मौत 2 घायल 

तेज रफ्तार बाइक गाय से टकराई,एक युवक की मौत 2 घायल 

दतिया। निमंत्रण में शामिल होने जा रहे थे बाइक सवार तीनों युवक भास्कर संवाददाता | दतिया भगुवापुरा थाना क्षेत्र के दतिया-सेंवढ़ा रोड स्थित रामपुराखुर्द में पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार बाइक सड़क पर खड़ी गाय से टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिरे और गंभीर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सेंवढ़ा अस्पताल ले जाया गया जहां एक युवक की रास्ते में मौत हो गई। घटना शनिवार रात 8 बजे की बताई गई।

पुलिस ने बाइक चालक पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम भड़ोल निवासी करू (30) पुत्र रामसिंह जाटव शनिवार रात 8 बजे अपने दो साथी रंजीत जाटव और गोपाल पुत्र दयाराम जाटव निवासी दबोह के साथ बाइक से गांव बिडरी (बेरखेरा) निमंत्रण में जा रहे थे। जैसे ही रामपुराखुर्द में दतिया-सेंवढ़ा रोड पर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तभी एक गाय सड़क पर आ गई। अंधेरा होने की वजह से बाइक चालक बाइक को कंट्रोल नहीं कर पाया और बाइक सीधे गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाय से टकराने के बाद तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। जानकारी मिलने पर भगुवापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सेंवढ़ा अस्पताल भेजा गया। लेकिन रास्ते में बाइक सवार रंजीत की मौत हो गई। वहीं करू जाटव और गोपाल जाटव को सेंवढ़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बाइक सवार करू जाटव की रिपोर्ट पर बाइक चालक गोपाल जाटव पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। व इस मामले में कार्रवाई जारी है। सड़क दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़े घायल।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top