वन क्षेत्र में जुआ खेल रहे 6 जुआरी गिरफ्तार, 1 लाख 2 हजार 400 रुपए नगदी सहित 6 बाइक जब्त
पन्ना। जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चांदा के जंगल क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 1 लाख 2 हजार 400 रुपए बरामद किए है। वहीं 6 बाइक भी जब्त की गई है।
पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांदा के ऊपर बरुआ हार के जंगल में जुआ चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कुछ जुआरी मौके से भाग गए। पुलिस टीम ने जुआरिओं के कब्जे से कुल एक लाख दो हजार चार सौ रुपए नगद और 6 बाइक, ताश के पत्ते और टार्च जब्त किए है। आरोपियों के ऊपर देवेन्द्रनगर थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने विनोद द्विवेदी पिता रामदत्त द्विवेदी निवासी वार्ड क्र. 7 देवेन्द्रनगर, सुरेन्द्र यादव पिता रतन सिंह यादव निवासी ग्राम मडैय्यन, राजन गुप्ता पिता रुकमणि प्रसाद गुप्ता न. सुसायटी रोड देवेन्द्रनगर,बल्लू कंजड पिता राम मिलन कंजड निवासी वार्ड क्र.4 देवेन्द्रनगर, महेश सोनकर पिता छोटे लाल सोनकर निवासी वार्ड क्र. 2, रंजो उर्फ रंजीत सिसोदिया पिता शरीफ सिसोदिया निवासी वार्ड क्र. 4 देवेन्द्रनगर को मौके से जुआ खेलते हुए पकड़ा है।