INDIA गठबंधन पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

MP : INDIA गठबंधन पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को मेंढक की संज्ञा दी है। जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए प्रहलाद सिंह पटेल ने INDIA गठबंधन की भोपाल में होने वाली रैली को मेंढक से तुलना की है। उन्होंने कहा कि हमें चिंता नही है उन लोग रैली कर रहें है। हम तो यह देखेगे कि मेढ़क एक साथ तुले।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रेस पर रोक लगाने का काम कांग्रेस करती रही है यह उनके लिए कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी उन्होंने आपातकाल में ऐसा किया था, और इंडिया गठबंधन का यह कदम भी उन दिनों की याद दिलाता है।

कमलनाथ के हिंदुत्व पर सवाल पर प्रहलाद सिंह पटेल का कहना है, कि कमलनाथ का हिंदुत्व छिंदवाड़ा से बाहर नहीं निकल पाता प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ को चुनौती दी है कि वह पहले अपने नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का हिंदुत्व के मुद्दे पर मौन तोड़े तब उन्हें लोग हिंदू के रूप में स्वीकार करेंगे। जन आक्रोश यात्रा में हिंदुत्व के टच को लेकर प्रहलाद पटेल ने कहा कि चुनाव के पहले बहुत से लोग हिंदू हो जाते हैं, टीका लगा लेते हैं, मंदिर जाने लगते हैं, पूजा पाठ करने लगते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वे सनातनी हो गए हैं। उन्हें जनता स्वीकार नहीं करेगी ।

प्रहलाद सिंह पटेल का आरोप है कि कांग्रेस जब भी सरकार में आती है तो जनहित की योजनाओं का पैसा रोकने लगती है। इसके पहले जल जीवन मिशन का पैसा होने के बाद भी काम नहीं करवाया गया था लोगों के पानी रोकने काम किया गया था। संबल योजना बंद कर दी गई थी। और तो और मजदूरों के हित का पैसा रोक दिया गया था ।

संसद के विशेष सत्र को लेकर प्रहलाद सिंह पटेल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी तो चाहती है की विशेष सत्र बुलाया जाए और इसमें जनहित के मुद्दों पर चर्चा हो, लेकिन कांग्रेस विशेष सत्र पर सवाल खड़े कर रही है। ऐसा लोकतंत्र में पहली बार देखने को मिल रहा है, जब विपक्ष खुद संसद के सत्र को बुलाने से रोक रही है। जबकि अभी तक ऐसा होता आया है कि सत्ता पक्ष सांसद में सत्र बुलाने से बचता रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top