राहुल गांधी होंगे एमपी में जन आक्रोश यात्रा में शामिल, जनसभा को करेंगे संबोधित

राहुल गांधी होंगे एमपी में जन आक्रोश यात्रा में शामिल, जनसभा को करेंगे संबोधित

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव अभियान के अंतर्गत आज मध्य प्रदेश के पहले दौरे पर होंगे। वे शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलायकला में जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, संगठन के प्रदेश प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि राहुल इंदौर सुबह 10.40 बजे पहुंचेंगे। फिर वहां से हेलीकाप्टर से साढ़े 11 बजे पोलायकला आएंगे। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की अगुआई में मालवांचल में निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा में कुछ देर शामिल होने के बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों का कहना है कि राहुल अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की महिलाओं को संसद और विधानसभाओं में आरक्षण देने, जातीय गणना और किसानों के मुद्दे पर प्रमुखता से अपनी बात रख सकते हैं। पार्टी ओबीसी आरक्षण को मुद्दा बनाने की तैयारी में है। प्रदेश में लगभग 50 प्रतिशत जनसंख्या ओबीसी की है और ये 60 से अधिक विधानसभा सीटों के परिणाम प्रभावित करते हैं। कमल नाथ सरकार ने सरकारी नौकरियों में ओबीसी आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 प्रतशित करने का प्रविधान किया था, लेकिन यह आज तक उलझा हुआ है। वहीं, भाजपा भी ओबीसी को विशेष महत्व देती है। शिवराज सरकार ने अलग से राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग बनाकर सर्वे भी कराया है। सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति का अध्ययन भी कराया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारी देखने पोलायकला पहुंचे और कार्यकर्ताओं से चर्चा की। पार्टी ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया है तो स्थानीय विधायक कुणाल चौधरी तैयारियों के साथ-साथ समन्वय का काम देख रहे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top