मयंक कुमार रुसिया को पीएचडी की उपाधि मिली

मयंक कुमार रुसिया को पीएचडी की उपाधि मिली

सागर। सहोद्रा राय शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में विभागाध्यक्ष का पद संभाल रहे मयंक कुमार रुसिया को फेस बायोमेट्रिक आधारित समस्याओं पर अध्ययन एवं फेस रिकॉग्निशन में आ रही इन समस्यायों को विभिन्न न्यूनिकरण उपायों के माध्यम से कम करने और फेस रिकॉग्निशन को पहले से अधिक सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु प्रस्तावित उपायों के लिए डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया गया है। उन्‍हें यह उपाधि देश के राष्ट्रीय महत्व के अग्रणी तकनीकी संस्थानों में शुमार मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद, प्रयागराज द्वारा कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग शाखा में प्रदान की गयी है। मयंक कुमार रूसिया का (पीएचडी) चयन ए.आई.सी.टी.ई. की राष्ट्रीय स्तर की क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम (पॉलीटेकनिक्) योजना के अंतर्गत हुआ था, इन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. डी. के. सिंह, सह प्रध्यापक, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग, एम.एन.एन.आई.टी. के निर्देशन में पूरा किया। श्री रूसिया के द्वारा पीएचडी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जॉर्नल और कांफ्रेंसस् में एस.सी.आई., ई.एस.सी.आई., स्कोपस् इंडेक्सिंग के साथ कुल 8 शोधपत्र एवं एक पेटेंट प्रकाशित हुए। साथ ही कि कुछ शोध पत्र इन्ही इंडेक्सिंग में अभी भी प्रक्रियाधीन है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवारजनों, रिश्तेदारों, मित्रों, एवं पॉलीटेकनिक् परिवार के समस्त सदस्यों सहित शुभचिंतकों ने बधाई दी और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top