सागर में कटरबाज गैंग ने लूट का प्रयास कर छुरे चलाये, पुराने अधिकारी की रही अधूरी कार्यवाई !

कटरबाज फिर सिर उठाने लगे पुराने मामलों में हुई थी पहले आधी अधूरी कार्यवाई ! वासु साल भर से फरार

सागर। शहर में कटरबाज गैंग का आतंक अब तक होने लगा है आये दिन होती थी जो वारदाते अब धीरे धीरे इनमे कमी आती दिख रही है लंबे अंतराल के बाद बीती रात कटरबाज सिर उठाते दिखे, कोतवाली थानांतर्गत रामपुरा वार्ड में दो स्थानों पर कटरबाजों द्वारा उत्पात मचाते हुए एक मेडिकल एजेंसी के कर्मचारी और परिजन के साथ पान खाने जा रहे युवक को लाठी मारकर जख्मी कर दिया। बदमाशों ने मेडिकल कर्मचारी से मोबाइल फोन लूटने की कोशिश कर उस पर देशी कट्टा अड़ाया और जब मोबाइल नहीं छोड़ा तो कटर से दो वार कर दिए। बदमाशों के हमले में जख्मी हेमराज को कनपटी से गले के पिछले हिस्से ओर सीने से पेट के बीच गहरा जख्म लगा है। हेमराज अहिरवार गुरुवार रात करीब 9.30 बजे साइकिल से दवाइयों के बक्से लेकर एजेंसी लौट रहा था। फन्नूसा कुआं के पास गली में घुसते ही सामने से आए युवकों ने उसे घेर लिया। एक बदमाश ने कट्टा अड़ाकर धमकाया और दो बदमाशों ने उसे लूटने की कोशिश कर छुरे मार दिए। उसकी चीख सुनकर लोग दौड़े तो बदमाश वहां से भाग निकले।
इस घटनास्थल से भागने के बाद बदमाशों की यह गैंग काजी मुहल्ला में राम मंदिर के पास गली में पहुंच गई। मोहल्ले में रहने वाले प्रमोद नवरंग अपने परिजन के साथ पान खाने जा रहे थे और बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों के एक साथी ने वहां स्थित एक दुकान से लाठी उठाकर अचानक हमला बोल दिया जिसमें प्रमोद और उनके परिजन को चोट आई।

लोगों को आता देख बदमाश यहां से भी भाग निकले। दोनों वारदातों में जख्मी हेमराज और प्रमोद को लेकर परिजन व साथी और प्रत्यक्षदर्शी कोतवाली थाने पहुंचे। हेमराज के जख्मों को देख उसका प्राथमिक उपचार कराया गया जिसके बाद पुलिस पूछताछ में कई घंटे लग गए। बताया जाता है देर रात को कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज किया है।

चर्चा हैं कि तत्कालीन अधिकारियों की नाकामी और सालो से एक ही जगह जमे पुलिस अमले ऑफिस में बैठे कमर्चारी बदमाशों के संपर्क में रहते हैं और इनसे चौथ बसूलते है जिस कारण गैंग का पूरा सफाया नही हो पाया।

सालो से जमे एक ही जगह अमले द्वारा सूचनाएं लीक और अपराध जगत में आपसी तालमेल गहरे होने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता बता दें उस वक्त लामबंद होकर लोगो ने इन कटरबाजो के विरुद्ध ज्ञापन भी दिया था, वही मोतीनगर थाना में दर्ज लूट फिरौती के मामले में साल भर से बदमाश वासु फरार चल रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top