जन आश्रीवाद यात्रा के दौरान स्वागत गेट से टकराया जनआशीर्वाद यात्रा का रथ, बाल-बाल बचे मंत्री

जन आश्रीवाद यात्रा के दौरान स्वागत गेट से टकराया जनआशीर्वाद यात्रा का रथ, बाल-बाल बचे मंत्री

दमोह। हटा में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का रथ एक स्वागत द्वार से टकरा गया। गनीमत रही की बड़ी घटना सामान्य रूप में निकल गई, नहीं तो रथ की छत पर सवार मंत्री, पूर्व मंत्री और कई जनप्रतिनिधि हादसे का शिकार हो जाते गुरुवार को हटा नगर के चंडी जी वार्ड से भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हुई, जिसका नेतृत्व कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग कर रहे थे। रथ पर उनके अलावा पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधायक पीएल तन्तवाय और पूर्व विधायक उमा देवी खटीक मौजूद थी। यात्रा रथ पटेरा की ओर बढ़ रहा था। तभी नगर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास यात्रा का रथ स्वागत गेट से टकरा गया और रथ की लिफ्ट में गेट फंस गया, गनीमत यह रही की स्वागत द्वार सामान्य लोहे के पाइप का था, जो लिफ्ट में फंसकर टूट गया। रथ पर सवार जनप्रतिनिधियों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया था, लेकिन कुछ देर बाद रथ अपने नियंत्रण में आ गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कुछ देर यहां पर रथ यात्रा रुकी रही जनप्रतिनिधि सामान्य हुए और उसके बाद फिर यात्रा आगे बढ़ाई गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top