सागर में पीएम मोदी के आगमन को लेकर ट्रैफिक रूट व्यवस्था इस तरह रहेगी

दिनांक 12/08/2023 प्रधानमंत्री के सागर आगमन को लेकर अधीकृत ट्रैफिक रूट आया सामने

सागर। संत रविदास मंदिर भूमि पूजन स्थल वडतुमा तथा कार्यक्रम स्थल ढाना हेतु मार्ग पार्किंग एवं रूट डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।

1. दिनांक 12/08/2023 को गंभीरिया तिराहा से लिधौरा तिराहा तक आम आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही एम्बूलेंस वाहन को छोड़कर मकरोनिया चौराहा से गंभीरिया तिराहा तक का मार्ग व्हीव्हीआईपी महोदय के आगमन के 03 घण्टे पूर्व से आम आवागमन हेतु पूर्णत: प्रतिबंधित किया जावेगा ।

2. बटालियन से गंभीरिया तिराहे के बीच की कॉलोनी के निवासी मकरोनिया चौराहा आने के लिए पीटीएस परेड ग्राउंड के सामने से बटालियन पेट्रोल पंप के बगल से होकर मेन रोड में पहुंच सकेंगे।

3. गंभीरिया गांव के निवासी अपना आवागमन केवल मकरोनिया रेलवे स्टेशन की ओर ही कर सकेंगे, बटालियन मार्ग प्रतिबंधित रहेगा तथा नरवानी गांव के निवासी बटालियन होकर मकरौनिया चौराहा नहीं जा सकेंगे, नरवानी से मकरौनिया जाने के लिए फोर लेन होकर बहेरिया चौराहा होते हुए मकरौनिया चौराहा जा सकेगें

• कार्यक्रम स्थल ढाना के पार्किंग स्थल पहुंचने हेतु मार्ग व्यवस्था

1. ढाना सभा स्थल आने वाली बसों के लिए ढाना हवाई पट्टी के पीछे तथा मिलिट्री स्टेशन ढाना परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 12. पन्ना, कटनी, दमोह एवं गढ़ाकोटा की ओर से आने वाली बसों को रंगोली तिराहा (दमोह रोड) से ढाना हेतु प्रवेश दिया जाएगा।

3. विदिशा, रायसेन, राहतगढ़, , जैसीनगर एवं बीना- खुरई से आने वाली बसों को लेहदरा नाका भोपाल रोड से मोतीनगर चौराहा, धर्माश्री, आरटीओ तिराहा, राजघाट तिराहा, पथरिया जाट, बम्हौरी तिराह से दाना होकर मिलिटरी स्टेशन पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे।

4. नरसिंहपुर, केसली, देवरी एवं सागर शहर से आने वाली बसें बम्हौरी तिराहा पर आकर ढाना की ओर मिलिटरी स्टेशन की पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगी।

5. रहली से ढाना की ओर आने वाली बसों की पार्किंग की व्यवस्था सागौरिया ढाना कॉलेज के सामने के मैदान में की गई है।

6. छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शाहगढ़, बण्डा रोड से आने वाली बसें गुनगुन ढाबा बहेरिया के सामने से होकर फोरलेन में पहुंचकर साईखेडा तिराहा रिछावर रोड होकर ढाना पार्किंग में पहुंच सकेंगी।

डायवर्सन प्लान

• रहली से नेशनल हाईवे 44 मार्ग ढाना होकर बम्हौरी चौराहा तक जाने हेतु प्रतिबंधित रहेगा,

ऐसे वाहन जिन्हे रहली से फोरलेन नेशनल हाईवे 44 जाना है, उनके लिए वैकल्पिक मार्ग खैराना से सिलारपुर तिराहा (गौरझामर) होकर फोरलाइन एवं चांदपुर से बीना चौराहा (देवरी) फोरलेन पहुंच सकेंगे तथा रहली से सागर जाने के लिए गढ़ाकोटा होकर सागर जा सकेंगे।

• सागौरिया ढाना कॉलेज से मिलिटरी स्टेशन के सामने पिपरिया रामवन तिराहा तक का मार्ग वाहनों हेतु पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

• उपरोक्त दोनो व्यवस्थाओं में सागर शहर का यातायात आम दिनों की तरह चलता रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस की अपील- आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार डायवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करे।

ख़बर गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top