भोपाल में “SHE IS A CHANGEMAKER” कार्यक्रम, ग्राम पंचायत की महिला जनप्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण

राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली एवं अटल बिहारी बाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय प्रशिक्षण

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की महिला जनप्रतिनिधि रही विशेष रूप से मौजूद

भोपाल। राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली एवं अटल बिहारी बाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में She is a Changemaker’ ग्राम पंचायत की महिला जनप्रतिनिधियों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 23 aug 2023 को क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत प्रशिक्षण केंद्र भोपाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती तृप्ति राज त्रिपाठी थीं। श्रीमती तृप्ति राज त्रिपाठी द्वारा महिला सशक्तिकरण के उपर प्रकाश डाला तथा प्राक्तिभागियों को जनप्रतिनिधियों के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पहचाने की अहमियत के बारे में बताया। कार्यक्रम में पंचायत संचनालय से सेवानिवृत जी पी अग्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था एव उसमे महिलाओं की भूमिका के बारे में जानकारी दी
सत्र के दूसरे दौर में श्री अमित खरे, एएसपीएम, म.प्र. राज्य आजीविका मिशन द्वारा आजीविका संवर्धन के अहम पहलुओं पर दृष्टिकोण व्यक्त किया गया तथा इसके उपरांत श्री सुनील वर्मा, सहायक संचालक, जनसंपर्क भोपाल ने संचार कौशल एवं सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग का महत्व बताया।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में श्री एम एल त्यागी, ज्वाइंट कमिश्नर मनरेगा ने मनरेगा योजना के बेहतर क्रियान्वन में पंचायतों की भूमिका एवं महिलाओं के नेतृत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन संस्थान के एडवाईजर एवं इस प्रशिक्षण के समन्वयक श्री गौरव खरे द्वारा किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top