मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बरोदियाकलां में इंडियन बैंक की नवीन शाखा का शुभारंभ किया
पूर्ण डिजीटल शाखा में नगरपरिषद बरोदियाकलां ने दस करोड़ से पहला खाता खोला
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगरपरिषद बरोदियाकलां क्षेत्र अंतर्गत इंडियन बैंक की नवीन शाखा का फीता काट कर शुभारंभ किया। नगर परिषद बरोदियाकलां ने दस करोड़ रुपए से अपना पहला खाता खोल कर बैंक के कामकाज की शुरुआत की।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिंह ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से बरोदिया में बैंक की मांग थी। अभी लोगों को बैंक संबंधी काम करने के लिए 12 से 20 किमी दूर स्थित बांदरी या मालथौन जाना पड़ता था। अब यहां बैंक खुलने से यहां के रहवासियों को सुविधा होगी। मंत्री श्री सिंह ने नगर परिषद क्षेत्र तथा आसपास के ग्रामीण जनों से आग्रह किया कि अब सभी लोग इस बैंक में अपने खाते खुलवाएं ताकि बैंक का टर्नओवर बढ़े ताकि सुचारू रूप से बैंक अपनी सेवाएं जारी रख सके। उन्होंने कहा कि अब सारी केंद्रीय व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ इस बैंक शाखा से उपलब्ध हो सकेगा। लाडली बहना, पीएम आवास, पेंशन योजनाओं, छात्रवृत्ति योजनाओं सहित सभी ऋण योजनाएं यहां से संचालित होंगी। बरोदिया कलां नगर परिषद ने बैंक में 10 करोड़ रूपए से खाता खोलकर बैंक का शुभारंभ किया। मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर एसडीएम, सीएमओ सहित सभी अधिकारियों ने मौके पर ही स्ट्रीट वेंडर योजना के आवेदन लेकर दस हजार के ब्याज मुक्त ऋण स्वीकृत किए। मंत्री श्री सिंह के आग्रह पर जीरो बैलेंस के साथ यह बैंक सभी के खाते खोलेगा। शाखा पूर्ण डिजीटल हो सके इसके लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 11 किमी लंबी बीएसएनएल की लाइन डलवाई है। इंडियन बैंक के जबलपुर अंचल के जनरल मैनेजर ललित नारायण मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह के विशेष प्रयासों से यह शाखा खोली गई है। 117 सालों की लंबी समृद्ध परंपरा स्वदेशी इंडियन बैंक की रही है। इस बैंक में सभी नागरिक बिना किसी दस्तावेज के सिर्फ स्वयं उपस्थित होकर अंगूठे का निशान व आंखों का बायोमेट्रिक्स करा कर बिना किसी राशि जमा करे अपना बैंक खाता खोल सकता है। श्री मिश्र ने बताया कि यह शाखा पूर्ण रूप से डिजीटली कार्य करेगी और बैंक की सभी सुविधाएं रियल टाइम पर प्राप्त हो सकेंगी। इस अवसर पर उप्र के विधायक राहुल बच्चा सोनकर, बैंक के जबलपुर अंचल के जनरल मैनेजर से ललित नारायण मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक रमेश जी, मुख्य प्रबंधक पतित पावन व शाखा प्रबंधक राजेश बिल्थरे, एसडीएम रोहित जी ,श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, ललित नारायण मिश्रा, रमेश जी, पतित पावन, राजेश विलथरे, संगीता दुबे, केसरी सींग, वीरेन्द्र सिंह बुन्देला, आर.सी. दुबे, खुशाल जैन, रामकुमार बघेल, पुष्पेन्द्र सिंह, कोमल यादव, बलराम सींग ठाकुर, रावराजा लोगर, नीलेश यादव, हरीनारायण कुशवाहा, हफीज खान, दयाराम चौरसिया, गोविन्द सेन, दिलीप, रामलाल, उमेश, गजाधर, आकांक्षा नेगी, संतोष मिश्रा, विवेक, आशीष,सहित सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।