एक दिवसीय प्रवास पर प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया पहुंचे उमरिया, जिला स्तरीय सम्मेलन में लिया हिस्सा
भोपाल। म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई उमरिया द्वारा आयोजित जिला सम्मेलन में पहुंचे संघ के प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने सम्बोधित करते हुए पत्रकारों को ईमानदारी व मजबूती से काम करने की दी नसीहत और कहा कि मीडिया जनों को किसी भी पार्टी या संघठन की चाटुकारिता नहीं करनी चाहिए समाज मीडिया पर भरोसा करता है।
उन्होंने पत्रकारों को यह भी कहा की पत्रकारिता में कोई ऐसा काम ना करे जो संगठन पर भारी पड़े तो वही जिला सम्मेलन में नवागत पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने पत्रकारों के कार्यों की प्रसंसा करते हुए कहा की छोटी से छोटी खबरों के लिए विसम परिस्थितियों में भी पत्रकार काम करते है जिससे हम सभी को सहयोग मिलता है वहीं कलेक्टर ने कहा की पत्रकारों को चौथा स्तम्भ कहा जाता है समाज की जमीनी स्तर की समस्याएं शासन प्रशासन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करते है पत्रकार समाज और शासन के बीच सेतु(पुल) का कार्य करतें है जिससे हमें लोगों को समस्याओं की निदान करने में सहयोग मिलता है जिला अध्यक्ष चंद्रकांत दुबे ने आगंतुक मीडिया साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार प्रशासन और समाज का सेतु है,हम सभी समाज को जागरूक करने का बेहतर प्रयास करतें है, वैश्विक बीमारी कोरोना के समय भी जिले के पत्रकारों ने महती भूमिका निभाई जो मिसाल है।