सागर में दलित युवक की हत्या के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार,

सागर में दलित युवक की हत्या के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार,

सागर। खुरई देहांत थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदिया नौनागिर में हुई दलित युवक की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल आरोपी सरपंच पति समेत अन्य आरोपी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

दरअसल, सागर के बरोदिया नौनागिर गांव में गुरुवार की रात गांव के कुछ दबंगों ने दलित युवक लालू उर्फ नितिन अहिरवार उम्र 18 साल की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वहीं बीचबचाव करने आई मृतक की मां को निर्वस्त्र कर मारपीट की थी। वारदात सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 नामजद और तीन से चार अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की।

एडिशनल एसपी संजीव कुमार उईके ने बताया कि हत्या की वारदात में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर उम्र 41 साल समेत आरोपी आजाद ठाकुर उम्र 36 साल, इस्लाम खान उम्र 37 साल, गोलू उर्फ सुशील कुमार सोनी उम्र 36 साल, अनीश खान उम्र 28 साल, गोलू उर्फ फरीम खान उम्र 22 साल, अभिषेक रैकवार उम्र 18 साल और अरबाज खान उम्र 19 साल सभी निवासी बरौदिया नौनागिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में फरार आरोपी कोमल सिंह ठाकुर समेत अन्य की तलाश की जा रही है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पीड़ित परिवार की सुरक्षा में पुलिस फोर्स तैनात घटनाक्रम के बाद से ग्राम बरोदिया नौनागिर में तनाव का माहौल है। स्थितियों को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिहाज से घर पर भी पुलिस लगाई गई है। पुलिस गांव की हर गतिविधि पर नजर जमाए हुए है। वहीं पुलिस अधिकारी गांव में भ्रमण कर स्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। पीड़ित परिवार की युवती के साथ कुछ समय पहले आरोपी पक्ष के युवक ने छेड़छाड़ की थी। जिसमें पीड़िता ने थाने में शिकायत की थी। इसी मामले में आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर गुरुवार को आरोपी पक्ष के लोगों ने एकमत होकर लालू उर्फ नितिन अहिरवार के साथ बस स्टैंड के पास मारपीट की।बेटे को बचाने आई मां को निर्वस्त्र कर पीटा था। घटना में मारपीट के दौरान गंभीर चोटे लगने से नितिन की मौत हो गई थी। वहीं मां का हाथ टूट गया था। वारदात सामने आते ही मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले को लेकर कांग्रेस ने जांच कमेटी गठित की है। वहीं 30 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बरोदिया नौनागिर आ सकते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top