खुरई विस क्षेत्र के सभी तेन्दूपत्ता संग्राहकों को भेंट करेंगे चरण-पादुकाः सरोज सिंह
सागर। जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष सरोज सिंह ने ग्राम बरौदिया नौनागिर में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाओं का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम मढ़िया हिन्दूपथ एवं जमुनिया वाजिद में जन समस्या निवारण शिविर लगाया। श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम शब्दा में विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को पानी की बॉटल, साड़ी एवं चरण पादुका भेंट की गईं। वहीं पुरूष तेंदूपत्ता संग्राहकों को पानी की बॉटल एवं चरण पादुका भेंट की गईं।
ग्राम बरोदिया नौनागिर सहित उक्त ग्रामों में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना लागू की है। जिसके तहत ग्राम बरोदिया नौनागिर में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाओं का वितरण किया गया है। खुरई विधानसभा क्षेत्र में सभी तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाओं का वितरण किया जाएगा।
सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी के प्रयासों से आज आवागमन के लिए पक्की सड़कें है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री सिंह की सोच है कि हर गांव का विकास हो, गांव में पक्की सड़कें, पानी की व्यवस्था, स्कूल, आंगनवाड़ी भवन, सामुदायिक भवन सहित नागरिकों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं हों। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री सिंह द्वारा क्षेत्र में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमती सरोज सिंह ने लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले इस योजना में 23 से 60 वर्ष के से कम की महिलाएं पात्र थीं। सरकार ने अब इस योजना में आयु सीमा घटा दी है, अब 21 और 22 वर्ष की बहनें भी इस योजना का लाभ ले सकतीं हैं।
इस अवसर पर भगवत सिंह, हरिशंकर जी मंडल अध्यक्ष, जमना प्रसाद अहिरवार, जितेन्द्र सिंह, बदन सिंह, गब्बरी सिंह, निरपाल सिंह, नीलेश ठाकुर, मनोहर सिंह, अशोक सिंह, भुजवल सिंह, कुन्जन सिंह, राकेश पटैल, राजकुमार भूषा, उपेन्द्र कुरैशी, प्रदीप कुर्मी, डब्बू पटवा, बिजेन्द्र ठाकुर भीलोन, मनोहर सिंह, नारायण सिंह, दुर्ग सिंह, राजेन्द्र सिंह, भीकम सिंह, निरपत सिंह, नारायण सिंह, आदित्य ठाकुर, जगभान सिंह, बलवंत संह पटैल, रघुवीर सिंह पटैल, जितेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र कल्लू ठाकुर, भगवत सेमरा, डब्बू पटवा, खुमान रघुवंशी, लक्ष्मी ठाकुर, रामवती साहू, संपत बाई, नारायण मेसन सहित भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में तेंदूपत्ता संग्राहकों ने भाग लिया।