16 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को मिली साइकिल की राशि ०मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुरुवार को प्रदेश के कक्षा छटवीं एवं कक्षा नवमी के 3 किलोमीटर से अधिक की दूरी से आने वाले छात्र-छात्राओं के खाते में साइकिल की राशि हस्तांतरित की गई। सागर जिले के छात्र-छात्राएं उत्साह, उमंग एवं प्रफुल्लित थे कि आज उनको श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा साइकिल की राशि प्रदान की जा रही है। इसके लिए आज माध्यमिक एवं हाई ,हायर सेकेंडरी विद्यालयों में छात्र-छात्राएं तय समय से पहले ही स्कूल में उपस्थित हो रहे थे। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले में कक्षा छटवीं एवं कक्षा नवमी में अध्यनरत छात्र- छात्राओं को शासन के निर्देशानुसार साइकिल की राशि 4500 रुपए हस्तांतरित की गई। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि हस्तांतरण कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि सागर जिले में कक्षा छठवीं में नव प्रवेश वाले 5336 छात्र छात्राओं को एवं कक्षा नवमी में 10988 छात्र-छात्राओं राशि हस्तांतरित की गई। उन्होंने बताया कि सागर जिले में कुल 16324 छात्र- छात्राओं को राशि हस्तांतरित की जाना है। इस प्रकार जिले के छात्र-छात्राएं अब अपनी पसंद की साइकिल खरीदेगे।