सागर। दसवीं क्लास की परीक्षा देने सागर की और जा रहे भाई बहन की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई दोनों गंभीर रूप से घायल मोकलपुर चौराहे के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई
दोनों भाई बहन निवासी ग्राम बीना बारह थाना देवरी के रहने वाले हैं। सूचना के अनुसार दोनों सागर के गोपालगंज लाल स्कूल मैं दसवीं क्लास का पेपर देने जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक को देखकर घबराकर डिवाइडर से टकरा गए जिसमें दोनों गंभीर घायल सीएचसी सुरखी 108 की सहायता से मेडिकल कॉलेज सागर में भर्ती कराया। ई एमटी धनीराम अहिरवार पायलट राजकुमार यादव ने सूचना पर तत्परता से घायलों की मदद की और उन्हें भर्ती कराया।
ख़ास ख़बरें
- 17 / 07 : “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” सागर यातायात जागरूकता हेतु चौराहे पर विशेष अभियान
- 17 / 07 : 425 किग्रा वजन उठाकर सागर की बेटी ने जापान में देश को दिलाया कांस्य पदक
- 17 / 07 : सागर नगर निगम ने रचा इतिहास -स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रतियोगिता में पहली बार टॉप 10 में आकर देश में बनाई पहचान
- 17 / 07 : फसलों में होने वाले जोखिम से बचने किसान भाई कराये फसल बीमा, जाने फसल बीमा की अंतिम तिथि….
- 17 / 07 : सागर जिला शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों को किया निरीक्षण
परीक्षा देने निकले भाई बहिन सड़क हादसे में घायल, दोनों को भर्ती कराया गया
KhabarKaAsar.com
Some Other News