डॉ हरिसिंह गौर की जयंती पर बड़ा बाजार छात्र संघ निकालेगा वाहन रैली- लालचंद घोषी संरक्षक बड़ा बाजार छात्रसंघ सागर
बड़ा बाजार संघ की बैठक संपन्न, बैठक में गौर जयंती पर सुबह वाहन रैली और शाम को रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया
सागर। बड़ा बाजार छात्रसंघ की बैठक बड़ा बाजार छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम घोषी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक लालचंद घोषी बड़ा बाजार छात्र संघ के सह संयोजक प्रदीप राजोरिया उपस्थित हुए जिसमें डॉ हरिसिंह गौर जयंती को लेकर विचार-विमर्श हुए बैठक में यह तय हुआ कि 26 नवंबर को बड़ा बाजार संघ द्वारा विशाल वाहन रैली एवं शाम को रंगारंग आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम किया जाएगा बैठक में बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक श्री लालचंद घोसी ने छात्रों के बीच विचार रखते हुए कहा कि देश के रत्न बुंदेलखंड माटी के सपूत डॉ हरिसिंह गौर जयंती के अवसर पर बड़ा बाजार संघ महान दानवीर डॉ हरिसिंह गौर की जयंती को उत्साह एवं धूमधाम से मनाएगा छात्र संघ के समस्त पदाधिकारी गौर जयंती पर छात्र संघ द्वारा आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में उत्साह के साथ शामिल होकर कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाएं बैठक में उपाध्यक्ष निखिल साहू कौशल घोषी आदर्श दुबे नवनीत घोषी कार्तिक साहू आनंद घोषी धीरज विश्वकर्मा गौतम खटीक सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।