Friday, December 5, 2025

अपने घर पर तिरंगा फहराकर हम देश के स्वाभिमान को महसूस करेंगे- महापौर  

Published on

spot_img

सांसद, महापौर के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा अपने घर पर तिरंगा फहराकर हम देश के स्वाभिमान को महसूस करेंगे- महापौर

सागर/न.नि./दिनांक 10.08.2022/ निगम से प्राप्त जानकरी के मुताबिक- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् ‘‘ हर घर तिरंगा ’’ अभियान के तहत् सांसद श्री राजबहादुरसिंह एवं महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी के नेतृत्व में विशाल जागरूकता रैली निकालकर नागरिकों से अपने घरो, दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं भवनों पर 11 से 17 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाने की अपील की गई।
इस जन जागरूकता रैली में महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित समस्त पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण और नागरिकगण उपस्थित थे।
रैली में मान.सांसद श्री राजबहादुरसिंह जी, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुुशील तिवारी एवं निगम के सभी पार्षद और नागरिकगण हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुये चल रहे थे। रैली तीनबत्ती स्थित डॉ.गौर जी की प्रतिमा को नमन कर प्रारंभ हुई जो कटरा मस्जिद, राधा तिराहा होते हुये भगवानगंज तिराहा स्थित, अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुई।
रैली के समापन अवसर पर महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि हम अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराकर अपने देश के स्वाभिमान को महसूस करेंगे, इसीलिए नागरिकगणों से निवेदन है कि हर घर पर तिरंगा झंडा फहरायें। उन्होंने बताया कि नगर पालिक निगम सागर द्वारा वार्डो में तिरंगा झंडें का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने सागर के नागरिकों से विशेष निवेदन किया कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सदैव सम्मान करें एवं भारतीय झंडा संहिता 2002 के वर्तमान स्वरूप में निहित प्रावधानों के अनुसार हमारे राष्ट्रीय ध्वज को अपने घरों में सम्मानपूर्वक स्थान दें।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रभुदयाल पटैल, पूर्व मंत्री श्री नारायणप्रसाद कबीरपंथी, श्री नवीन भट्ट, श्रीमति संध्या भार्गव, श्री विक्रम सोनी, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे, वरिष्ठ पार्षद श्री विनोद तिवारी, श्री जिनेश साहू, श्री नरेश यादव ,पार्षद श्री शिवशंकर यादव, श्री रीतेश तिवारी, श्री हेमंत यादव, श्री रूपेश यादव, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, श्री अनूप उर्मिल, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, अब्दुल नईमखान, श्रीमति किसवर बी, श्रीमति सविता जिनेश साहू, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, श्रीमति सोना कनई पटैल, श्रीमति गीता संजय दुबे, श्रीमति रोमा कैलाश हसानी, श्रीमति रानी अहिरवार, श्रीमति रश्मि नरेश धानक, श्रीमति रेखा नरेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्रीमति सुमन रामराकेश साहू, श्रीमति रानी घोषी बजाज, श्रीमति पूजा राधेश्याम सोनी, श्री सूरज घोषी, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्री अशोक साहू चकिया, श्री प्रहलाद पटैल, सुश्री याकृति जड़िया, श्री धर्मेन्द खटीक गुड्डा, श्रीमति रूबी कृष्णकुमार पटैल, श्रीमति डॉली जयकुमार सोनी, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, श्रीमति आयुषी अमन चौरसिया, श्री भरत कुमार अहिरवार, श्री नीरज कोरी गोलू, श्री मनोज कुमार चौरसिया, श्री राजकमार पटैल, श्रीमति सरिता विशाल खटीक सहित भाजपा कार्यकर्ता, नागरिकगण, निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। लेकर उसे किस प्रकार अपलोड करना है, इसकी भी जानकारी दें:-

इस प्रकार से सर्टिफिकेट प्राप्त करें:- हर घर तिरंगा अभियान के तहत् कोई भी नगारिक अपने एनड्रायड मोबाईल में ^^ Harghartiranga.com  साइट पर जाकर PINAFLAG  का बटन दबाकर अपने घर की लोकेशन पर डिजीटल रूप से तिरंगा फहराये और उसका सर्टिफिकेट डाऊनलोड करें।
SELFIEWITH FLAG & Harghartiranga.com बेबसाईट पर जाकर अपलोड ैSELFIEWITH FLAG  का बटन दबाकर अपने झंडे के साथ अपनी फोटो अपलोड करें।
सेल्फी पाइंट बनाये:- निगमायुक्त श्री शुक्ला ने तिरंगे झंडे के साथ सेल्फी लेकर उसे बेबसाईड पर अपलोड करने हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर सेल्फी पाइंट बनाने के निर्देश दिये है।
इसी प्रकार हरियाली अमावश्या से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् पूरे प्रदेश में शुरू किये गये वृहद महावृक्षारोपण अभियान के तहत् निगम के समस्त कर्मचारियों और उनके परिजनों से वृक्षारोपण कर उसकी फोटो वायुदूत एप पर डाउनलोड करने के भी निर्देश दिये है।

Latest articles

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त ने दुकानों में तालाबंदी कराई

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त हुए सख्त, गुरु गोविंद सिंह एवं...

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर दी चॉकलेट

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर...

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर सागर। श्री गुलाब...

गुणवत्ता-विहीन सामग्री खरीद पर संभाग कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को किया निलंबित

गुणवत्ता-विहीन सामग्री खरीद पर संभाग कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को किया निलंबित सागर। संभाग आयुक्त ...

More like this

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त ने दुकानों में तालाबंदी कराई

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त हुए सख्त, गुरु गोविंद सिंह एवं...

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर दी चॉकलेट

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर...

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर सागर। श्री गुलाब...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।