गायो और इंसानों को दुर्घटनाओं से बचाने गौभक्त लग रहे है रेडियम
सागर। धर्म रक्षा संगठन,गौ रक्षा कमांडो फोर्स के गौभक्त सागर शहर की सीमाओं से 5 किलोमीटर दूर तक रेडियम अभियान चलाकर गायो के सींगों,बछिया के चारो पैरों में रेडियम लग रहे है हर दिन 200 गौवंशो को रेडियम लगाई जा रही है रात में 9 बजे से 12 बजे तक ग्रुप बनाकर एक एक रोड कवर करके रेडियम लग रहे है जिससे शहर में आने वाले बाहनो को दूर से बैठी गौमाता देख जाये जिससे किसी भी प्रकार की घटना नही हो गौभक्तो ने अभी तक 1200 सौ गौवंशो को रेडियम लग दिया है मोतीनगर से भापेल रोड, गल्ला मंडी से बेरखडी,बालाजी चौराहे से आरटीओ ऑफिस, परेड मंदिर से पटकोई,फोरलेन, बहेरिया,चनाटोरिया,मकरोनिया चौराहे,बमौरी चौराहे,सिरोंज,विश्वविद्यालय तक टीम ने रेडियम लग चुकी है धर्म रक्षा संगठन ,गौ रक्षा कमांडो फोर्स हर साल रेडियम अभियान चलती है