विधायक शैलेंद्र जैन में सप्तनीक पर्वराज पर्यूषण के अवसर पर जिनालयों की वंदना प्रारंभ की, नगर वासियों को गणेश उत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी
सागर। आज पर्यूषण पर्व के शुभारंभ अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने अपनी धर्मपत्नि श्रीमति अनुश्री जैन के साथ पर्वराज पर्युषण पर्व के प्रथम दिवस जिनालयों की वंदना प्रारंभ की उन्होंने गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान जन संत मुनि श्री 108 विरंजन सागर जी महाराज (ससंघ) के दर्शन कर महाराज श्री के श्रीमुख से धर्म देशना का संदेश श्रवण कर सभी स्वजातीय बंधुओं को शुभकामनाएं प्रेषित की, उदासीन आश्रम में विराजमान प.पू.आर्यिका रत्न 105 दृढ़मति माताजी (ससंघ) के दर्शन किये। साथ ही बड़े बाबा छोटे बाबा का चित्र अनावरित कर पूज्य माताजी को शास्त्र भेंट किया।
इसके पश्चात गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर विराजित हो रहे भगवान गणेश की स्थापना कराई और नगर वासियों को गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं दी।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
- 22 / 12 : सागर में पुलिस ने 24 घण्टे में लूट का किया खुलासा, IG ने दिया 30 हजार रुपये का इनाम
विधायक जैन में पर्यूषण पर जिनालयों की वंदना प्रारंभ की साथ ही नगरवासियों को गणेश उत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी
KhabarKaAsar.com
Some Other News