सागर के ब्लू बेल्स स्कूल संचालक पर चाकुओ से हमला 3 घायल, जमीनी विवाद आया सामने
सागर। थाना केंट अन्तर्गत आज दिनांक 14 मई 2022 को शाम लगभग 8:00 बजे ब्लू बेल्स स्कूल संचालक प्रदीप मलैया एवं श्रीमती सुजाता मलैया के घर में घुसकर विदिशा स्थित संपत्ति के विवाद पर से 3 लोगों द्वारा उन पर हमला कर घायल किया गया है पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है एवं हमले का मुख्य आरोपी अमित कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उससे हमले में प्रयुक्त चाकू एवं बुलेट मोटरसाइकिल बिना नंबर की जप्त की है अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही जारी है आरोपियों के बिरुद्ध थाना केंट में धारा 307, 458 एंव धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही जारी है।