धैर्य ,सद्भावना एवं भाईचारे के साथ मनाएं धार्मिक त्योहार, ईदगाह स्थल पर प्रकाश एवं पानी की व्यवस्था हो सुनिश्चित – कलेक्टर श्री आर्य
शोभायात्राओ की ड्रोन से की जाएगी मानीटरिंग
नमाज के समय ट्राफिक का रहेगा आवागमन बंद- पुलिस अधीक्षक श्री नायक
सागर 30 अपै्रल 2022 धैर्य ,सद्भावना एवं भाईचारे के साथ परशुराम जयंती एवं ईद उल फितर का त्योहार पूरे उल्लास के साथ मनाएं। उक्त विचार कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला शांति समिति की बैठक में व्यक्त किए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा, तहसीलदार रोहित वर्मा, हिंदू, मुस्लिम ,सिख समाज के प्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य सहित समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिला शांति समिति की बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि गत दिवस संपन्न हुए धार्मिक त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुये , इसके लिए समस्त लोगों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं । आगे भी इसी तरह से भाईचारा, सद्भावना रहे इसी अपेक्षा के साथ त्योहार मनाए । उन्होंने कहा कि ईदगाह स्थल पर प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई का पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित रखा जाए। उन्होंने कहा कि परशुराम जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा निर्धारित मार्गो से ही निकले और इसके लिए अनुमति अवश्य लें । संबंधित थाना में आयोजन समिति सूची बनाकर जमा करें ।उन्होंने विशेष रूप से अपील की कि शोभायात्रा में मोटरसाइकिल पर केवल दो व्यक्ति ही बैठे एवं गति को धीमा रखें । उन्होंने कहां कि सभी धर्मों की निकलने वाली शोभायात्रा में केवल धार्मिक गीतों का प्रसारण हो । कलेक्टर श्री आर्य ने विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के भी निर्देश दिए ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा कि धार्मिक त्योहार पर निकलने वाली समस्त शोभा यात्राओं की ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी, उन्होंने कहा कि नमाज के समय यातायात को प्रतिबंधित भी किया जाएगा एवं भारी वाहनों को अन्य नए मार्ग से परिवर्तित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक नायक ने कहा कि सागर में सभी त्योहार पूरे भाईचारे के साथ मनाये जाते हैं । इसी प्रकार आने वाले त्यौहार भी पूरी श्रद्धा, सद्भावना एवं भाईचारे के साथ मनाएं ।जिला एवं पुलिस प्रशासन आप लोगों के साथ है।
खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212