स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा जागरूक
✍️खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212
सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत् जो कार्य किये जा रहे है, उनके प्रति जनता की जागरूकता भी उतनी ही जरूरी है जितने वह कार्य तभी जनता इन कार्यो में अपनी सहभागिता देगी, इसी बात को ध्यान में रखते हुये नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार द्वारा पिछले कई माहों से नागरिकों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिनों में एकत्रित कर कचरा गाड़ी में अलग-अलग बने बाक्सों में डालने, अमानक पॉलीथीन का उपयोग ना करें और नीले और हरे डस्टबिन के साथ-साथ पीला और काला डस्टबिन और उनमें कलर हिसाब से किस डस्टबिन में कौन सी सामग्री डालना है के बारे में बताने हेतु जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इस कार्य में महिला स्व सहायता समूह, समाज सेवियों, एन.जी.ओ.विभिन्न संगठनों, निगम कर्मचारियों के साथ नुक्कड नाटक के माध्यम से भी नागरिकों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है,।
इस कड़ी में रंग थियेटर फोरम ग्रुप सागर के कलाकारों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके सदस्य वार्डो गलियों बाजार- चौराहों एवं अन्य भीड़ भाड वाले स्थान पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दे रहे है।
लगभग 6-7 कलाकारों द्वारा किया जाता है नुक्कड नाटक:- सदस्यों द्वारा सार्वजनिक या भीड भाड वाले स्थान पर पहुॅचकर वहॉ बुंदेली भाषा में गाकर और नाचकर सीधे सरल अंदाज में लोगों को स्वच्छता बनाये रखने, गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने, अमानक पॉलीथीन का उपयोग ना करने और 5 प्रकार के डस्टबिनों के बारे में समझाया जाता है। गु्रप के पूरे सदस्य एक से कलर की पोशाक पहनकर ही नाटक करते है ताकि वह आम जनता से हटकर दिखे, नुक्कड नाटक की भाषा बुंदेली होती है ताकि लोगों को असानी से समझ में आ जाये।
एक दिन में 3 से 4 स्थान पर देते है नाटक की प्रस्तुती:- रंग थियेटर फोरम गु्रप के सदस्य एक दिन में लगभग 3-4 स्थानों पर नुक्कड नाटक की प्रस्तुती देते है इस प्रकार पिछले 2-3 माहों से अब तक नगर के हर वार्ड में 3-4 बार नाटक कर चुके है, इनके इस नुक्कड नाटक को बड़ो के साथ बच्चे भी देखते व सुनते है ।