आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका संघ की हडताल के 45वें दिन केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भेजे प्रतिनिधि, कहां केबिनेट में लेगे निर्णय
हड़ताल का 45 वां दिन
सागर। आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की हड़ताल के 45पें दिन नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आज हडताल स्थल पर अपने प्रतिनिधि के रूप में भाजपा बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभूदयाल पटैल को भेजकर मोबाईल पर बरचुअल संदेश (वीडियो कॉलिंग) के माध्यम से कहा कि गुरूवार को केबिनेट की मीटिंग है जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के हित में निर्णय लिया जाएगा। बहिनों को अब हड़ताल करने की जरूरत नहीं है क्यांेकि सरकार जल्द मांगे पूरी करने जा रही है। केबिनेट मंत्री के संदेश वाहक अनुराग प्यासी ने हडताली आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह आपकी मांगों के प्रति गंभीर है और केबिनेट की बैठक में आपकी प्रमुख मांगों को हल करने की दिशा में निर्णय लेगे साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल को भोपाल आमंत्रित किया गया जो लीला शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भी भेट कर सकती है यह आश्वासन भी दिया गया है। आज हडताल को पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे ने समर्थन किया। हडताल में शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू, सचिन जैन, कमलेश तिवारी, ममता द्विवेदी, दीपा श्रीवास्तव, विशाखा ठाकुर, लक्ष्मी नामदेव, सरोज राजपूत, रानी रजक, लीला अहिरवार, पार्वती लोधी, सावित्री उपाध्याय, उर्मिला कोरी, सबीता लोधी, लक्ष्मी चौरसिया, रंजना श्रीवास्तव, सबीता गौतम, मंजूलता शर्मा, ममता तिवारी, भूरी ठाकुर, मंजूलता पाण्डेय, विनीता राजपूत, शारदा पचौरी, अंचला रैकवार, तारा, सबीता गर्ग, प्रतिमा चौहान, आराधना गुप्ता, स्नेहलता मिश्रा, नीलम तिवारी, जमना रैकवार, कीर्ति पटैरिया, कविता अहिरवार, सुनीता सेन, तोषू प्रभा तिवारी, नाहिद खान, विद्या पटैल, मधु सोनी, ममता गुरू, निधि चौरसिया, किरण तिवारी, सीमा पटैल, लीला पटैल, नेहा चौरसिया, ऋतु खटीक, ममता, रोली, नीलम, ताहिरा बेगम, सुषमा तिवारी, दिव्या चौरसिया, पूजा खटीक, रंजीता, खुशबू केशरवानी, निधि केशरवानी, सावित्री गंगेले, सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता/सहायिका उपस्थित थी।