मंहगाई से त्रस्त होकर सेवादल ने जनता के साथ मिलकर गणपति भगवान को सौपा ज्ञापन
सागर/31.03.2022- रोजमर्रा और दैनिक वस्तुओं की आसमान छूती हुई कीमतों से त्रस्त होकर आज शहर सेवादल परिवार ने आम जनता को लेकर रामबाग मंदिर प्रागंण स्थित भगवान गणेश मंदिर में ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर कांग्रेसियों ने कहा कि हमारे लगातार विरोध के बाद सरकार के कान पर जूं तक नही रेंगती इसलिये आज प्रथम पूज्य देव गणपति के दरवार में अर्जी लगाने आये है
ईश्वर से हमारी कोई भी समस्या छिपी तो नही है, फिर भी आज इस पत्र के माध्यम से सामूहिक रूप से ईश्वर के दरवार में अर्जी लगायी है कि मंहगाई के कारण हम लोगो की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है,पेट्रोलियम पदार्थों पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस,खाद्य तेल और भी दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमते आसमान छू रही है।
भारत सरकार और प्रदेश सरकार जो हमारे वोटों से सत्ता पर सुषोभित है, हमारी दुर्दशा को सुधारने की दशा में सरकार कोई काम नही कर रही है। थक हारकर आज हम गणपति जी के दर पर आये है कि वो सरकार को सद्बुध्दि प्रदान करे।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार को ईश्वर सुनने की शक्ति प्रदान करे ताकि वो हमारी करूण पुकार सुन सके और सरकार की दृष्टि को ईश्वर तेज करे ताकि वह हमारी दुर्दशा देख सके और इस सरकार का अहंकार दूर करे।
ज्ञापन का गणपति मंदिर के पुजारी विनोद नागार्च को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नितिन पचौरी,जीतेंद्र चाचोंदिया,प्रकाश यादव,सतीश जैन,रामगोपाल यादव,राहुल व्यास,अंकुर यादव,मिथुन घारू,श्रीराम,राहुल,निक्की यादव,अरविंद राजपूत,विक्की यादव,मोंटी चंदेल,संजू सेन,छुट्टन,रवि तिवारी,संतोष यादव,करन,रोहित आदि उपस्थित रहे।