Friday, December 5, 2025

SAGAR: अब दुकानों/मेडिकल वालो को रखने होंगे अलग-अलग डस्टबिन, अवैध टपरो को हटा कर व्यवस्थित किया जाएगा-निगमायुक्त

Published on

spot_img

दुकानों/मेडिकल वालो को रखने होंगे अलग अलग डस्टबिन, अवैध टपरो को हटा कर व्यवस्थित किया जाएगा-निगमायुक्त
सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में फल एवं सब्जी वाले सहित अन्य दुकानदार सहयोग करें- निगमायुक्त
सागर। नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार द्वारा सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत, ब्राण्ड एम्बेसिडर महेष तिवारी, कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री संजय तिवारी, एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर सचिन मसीह सहित निगम उपयंत्रियों , निगम अतिक्रमण दस्ता और अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ इंदिरा नेत्र चिकित्सालय से राहतगढ़ बस स्टेण्ड, रेल्वे फाटक होते हुये भगवानगंज चौराहा तक दुकानदरों द्वारा दुकान के बाहर रोड किनारे सामने को हटवाया और दुकानों के बाहर छपरी लगाकर किये गये अतिक्रमण को हटवाते हुये दुकानदारों को समझाईस दी, पुनः यह कार्य ना करें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी साथ ही हर दुकानदार अपनी दुकानों में डस्टबिन रखें और नगर हित में फीडबैक दें।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा अच्छी रैकिंग लाने हेतु व्यापक तैयारियॉं की जा रही है इसी क्रम में शहर में स्थित प्रत्येक दुकान / मेडीकल स्टोर में गीले एवं सूखे तथा मेडीकल वेस्ट कचरे को एकत्रित करने हेतु अलग-अलग डस्टबिन होना जरूरी है, इसलिये दुकानों में यह सब व्यवस्थायें हो दुकान के सामने साफ सफाई हो, इसके लिये निगमायुक्त श्री अहिरवार द्वारा समझाईस भी जा रही है कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण में सहयोग करते हुये दुकानों में सफाई रखें, गीले-सूखे एवं मेडीकल वेस्ट कचरे को एकत्रित करने हेतु अलग-अलग डस्टबिन रखें अमानक पॉलीथीन का उपयोग बिल्कुल ना करें और नगर निगम द्वारा जो बार कोड लिखा स्टीकर चिपकाया गया है, उसे स्वयं एवं दुकानदार में आने वाले ग्राहकों के मोबाईल में स्केन कराकर स्वच्छता पर फीडबैक जरूर दें।
निरीक्षण के दौरान उन्होने ओव्हर ब्रिज के नीचे फल / सब्जी के ठेले वालों को भी समझाईस दी कि वे गीले एवं सूखे कचरे को एकत्रित करने के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखें और ग्राहकों को सामान देने में अमानक पॉलीथीन के स्थान पर ग्राहक को कपड़े से बना थैला लाने का अनुरोध करें इस दौरान उन्होने सब्जी विक्रेताओं को आवश्यक किया इस स्थान पर रखे सभी अवैध टपरों को हटाकर आपको व्यवस्थित बैठाया जायेगा तथा ब्रिज की दीवार की पुताई कराकर उसमें प्रकाश व्यवस्था भी की जायेगी ताकि आपको सुविधा हो।
इस निरीक्षण के दौरान खम्बों पर लगे पोस्टरों और दुकानों के सामने रखे बोडो को भी हटाया गया तथा 8 प्रतिष्ठानांे पर डस्टबिन ना पाये जाने एवं गंदगी फैलाते पाये जाने पर रू 3 हजार 1 सौ की चालानी कार्यवाही भी की गई।
इस मौके पर उपयंत्री संयम चतुर्वेदी, राजकुमार साहू, अतिक्रमण प्रभारी शिवनारायण रैकवार, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अतिक्रमण दस्ता मौजूद था।

Latest articles

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त ने दुकानों में तालाबंदी कराई

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त हुए सख्त, गुरु गोविंद सिंह एवं...

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर दी चॉकलेट

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर...

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर सागर। श्री गुलाब...

गुणवत्ता-विहीन सामग्री खरीद पर संभाग कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को किया निलंबित

गुणवत्ता-विहीन सामग्री खरीद पर संभाग कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को किया निलंबित सागर। संभाग आयुक्त ...

More like this

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त ने दुकानों में तालाबंदी कराई

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त हुए सख्त, गुरु गोविंद सिंह एवं...

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर दी चॉकलेट

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर...

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर सागर। श्री गुलाब...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।