बाजार में स्थाई ठेलों पर कार्यवाही शुरू निर्धारित स्थानों पर ही चाट, सब्जी और फल के ठेले लगेंगे अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जायेगी- निगमायुक्त
सागर। नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार के निर्देेशानुसार सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में निगम अतिक्रमण टीम के साथ कटरा क्षेत्र जिसे यातायात की दृष्टि से चाट, फल एवं सब्जी के हाथ ठेला को लगाया जाना प्रतिबंधित किया गया है। निगम आयुक्त ने बताया की निर्देश के बाबजूद भी फल एवं सब्जी के ठेला प्रतिबंधित क्षेत्र में लगाये जा रहे है ऐसे चाट, फल एवं सब्जी के ठेला लगे पाये जाने पर उन्हें सख्ती से हटाये जाने की कार्यवाही लगातार की जा रही हैं साथ ही उन्हें समझाईस भी दी गई कि निर्धारित किये गये स्थानों पर ही चाट, सब्जी एवं फल के ठेला लगाये अन्यथा की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।