MP: प्रदेश में प्रथम आया सागर नगर निगम, PM स्वनिधि योजना अंतर्गत अब तक 696 हितग्राहियों को ब्याज़ मुक्त ₹20 मिले
सागर। पी.एम.स्वनिधि योजना द्वितीय चरण जिसमें 20 हजार रूपये की ऋण मुक्त राशि हितग्राही को अपना व्यवसाय और बढ़ाने के लिये दी जाती है उस योजना के त्वरित क्रियान्वयन में वर्ष 2021-22 में सागर नगर निगम में म.प्र.की 16 नगर निगमों में प्रथम रैंक प्राप्त हुई है। जबकि ग्वालियर को दूसरी, रीवा को तीसरी और उज्जैन को चौथी और देवास को पॉचवी रैंक प्राप्त हुई है।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रथम चरण में पथ विक्रेताओं को अपना स्वयं का धंधा प्रारंभ करने हेतु मान.प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10 हजार रूपये की ब्याज मुक्त राशि प्रदान की गई थी और इस राशि को शीघ्र चुकाने पर योजना के द्वितीय चरण में रू. 20 हजार रूपये की ब्याज मुक्त राशि हितग्राही को दी गई है ताकि वह अपना स्वयं का व्यवसाय और बढ़ा सकें इस हेतु शाासन द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु नगर निगम सागर को 3106 हितग्राहियों का लक्ष्य दिया गया था जिसमें 18 अगस्त से 7 दिसम्बर 2021 तक 1963 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 1265 प्रकरण बैंक भेजे गये जिसमें से 755 प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गये और 686 हितग्राहियो को योजनान्तर्गत ₹ 20 हजार रूपये की राशि वितरित की गई। इस प्रकार सागर नगर निगम ने योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त की है।
गजेंद्र ठाकुर की खबर✍️9302303212