निगमायुक्त ने विशेष सफाई अभियान का जायजा लेकर नागरिकों से सफाई कार्य में सहयेाग करने एवं मास्क लगाने की अपील की
सागर- नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने सहायक आयुक्त राजेशसिंह ठाकुर के साथ विशेष स्वच्छता अभियान के तहत् मोहननगर वार्ड में की गई सफाई कार्य का निरीक्षण किया साथ ही नागरिकों को खुले में कचरे ना फेकनें, घर से निकलने वाले गीले कचरे से मटका खाद बनाकर उसका घरों में लगे पौधों में डाले। इस सफाई अभियान के दौरान वार्ड की नालियांे की भी सफाई कराकर उनमें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया।
इस दौरान निगमायुक्त आरपी अहिरवार ने वार्डवासियों से सफाई कार्य सहयोग करने की अपील करते हुये लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की।
अभियान के दौरान सहायक स्वच्छता अधिकारी आनंग मंगल गुरू, जोन प्रभारी विकास गुरू, कुलदीप बाल्मीकि, गंधर्वसिंह सहित संबंधित वार्ड के करसंग्राहक एवं सफाई दरोगा उपस्थित थे।