गौर जयंती पर गौर युवा मंच द्वारा निकाली जाएंगी पालकी यात्रा- डॉ. अनिल तिवारी
सागर। डॉ. सर हरिसिंह गौर की 152वीं जयंती के उपलक्ष्य पर प्रतिवर्श अनुसार इस वर्श भी 26 नवम्बर 2021 को प्रातः 9 बजे कबुलापुल स्थित गौर चौराहा से गौर युवा मंच द्वारा डॉ. सर हरिसिंह गौर की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। गौर युवा मंच की बैठक में सर्व सम्मति से लिये गये निर्णय में यह प्रस्ताव पास हुआ बैठक में गौर युवा मंच के संरक्षक डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि मंच द्वारा हर वर्ष डॉ. सर हरिसिंह गौर की जयंती पर कबुलापुल स्थित गौर चौराहा पर कार्यक्रम का आयोजन कर पालकी यात्रा का आयोजन किया जाता है और पूरे सागर वासियों को गर्व होना चाहिये की जिस षहर में हम निवास करते है वह दान वीर डॉ. गौर है जिनके कारण आज सागर वासी षिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान पर पहुंचे है गौर युवा मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता रविन्द्र अवस्थी ने कहा कि मंच द्वारा कबुलापुल स्थित गौर चौराहा पर सभी अतिथियों द्वारा माल्यापर्ण करने के पष्चात् पालकी यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें डायमंड पब्लिक स्कूल डीएनसीबी स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेगें पालकी यात्रा का आयोजन सदर क्षेत्र में निकलेगी एवं वापिस कबुलापुल पर पालकी यात्रा का समापन किया जाएगा। बैठक का संचालन सोनू सिंह बग्गा ने किया आभार डॉ. विषाल मिश्रा ने माना। बैठक में प्रमुख रूप से व्हीके विष्वकर्मा, अतुल चौकसे, गोविंद विष्वकर्मा, अंकुश केषरवानी, अनिल दुबे, मुकेष नायक, नीरज पांडेय, मुकेष हरयानी उक्त जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी कल्याण सिंह ने दी है।