विधायक शैलेंद्र जैन ने अक्षय (आंवला) नवमी के अवसर पर पूजन कर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने अक्षय आंवला नवमी के अवसर पर दिल्ली वार्ड स्थित चोपड़ा मंदिर पहुंचकर पूजन किया और पूजन उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया उल्लेखनीय है कि विधायक जैन विगत 13 वर्षों से लगातार इस स्थान पर पहुंच कर आंवला नवमी के दिन पूजन उपरांत प्रसादी वितरण करते हैं विधायक जैन ने बताया कि यह मंदिर शासनकाल का है और उसी समय से कार्तिक मास की नवमी को यहां पर मेला लगता चला रहा है
इस मेले में सागर शहर एवं आसपास के गांव से लोग आते हैं और कार्तिक स्नान करने वाली महिलाएं प्रातः 4:00 बजे ही यहां पर पहुंचकर अपनी पूजा आराधना करते हैं चोपड़ा मंदिर में हनुमान जी शंकर जी मां अन्नपूर्णा माता विराजमान है जिन की आराधना की जाती है प्राचीन काल में इस मंदिर परिसर में तीन को एक साथ स्थित थे जिसके पानी से स्नान करने से सभी रोग व्याधि दूर हो जाती थी ऐसी मान्यता के साथ आज भी कार्तिक की महिलाएं यहां स्नान करती हैं
विधायक जैन ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम हमारी आस्था और श्रद्धा के प्रतीक हैं इन में सम्मिलित होकर लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए इन प्राचीन स्थानों का संरक्षण हमारा दायित्व है इसके लिए मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा है इस अवसर पर उनके साथ अनु चौरसिया पवन पटेल मीना पटेल सविता साहू अभिषेक अंकु चौरसिया बल्लू चौरसिया सुंदर पटेल चक्रेश पटेल उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
विधायक शैलेंद्र जैन ने अक्षय (आवँली) नवमी के अवसर पर पूजन कर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की
KhabarKaAsar.com
Some Other News