विधायक शैलेंद्र जैन ने निराश्रित, उपेक्षित बच्चों के साथ केक काटकर मनाया बाल दिवस बच्चों के संरक्षण हेतु हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने आज बाल दिवस का कार्यक्रम निराश्रित उपेक्षित बच्चों के साथ खुला आश्रय संस्थान में केक काटकर मनाया इस अवसर पर उन्होंने इस तरह के बच्चों के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया विधायक जैन ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर निराश्रित बच्चों को विदेशी ताकतें मानव तस्करी और धर्मांतरण के लिए आर्थिक प्रलोभन देकर उपयोग कर उनका शोषण करती हैं जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी संकट में है, उन्होंने कहा कि इन बच्चों के लिए हमें इस तरह के संस्थान या संस्थाएं शहर के विभिन्न हिस्सों में खोलने होंगे ताकि इन बच्चों का ठीक तरह से लालन पोषण उनकी शिक्षा और उन का भरण पोषण किया जा सके उन्हें ठीक रास्ता दिखाया जा सके इसके लिए मैं हर संभव मदद करूंगा ताकि कोई भी बच्चा इस तरह की अनैतिक गतिविधियों का शिकार ना हो, उन्होंने चाइल्डलाइन,परवाह तथा खुला आश्रय संस्थाओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैप्टन राजकुमार पटेल शीला पटेल मालती पटेल मोनू भाई जयंती कोरी सहित नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित थे।
विधायक जैन ने निराश्रित, उपेक्षित बच्चों के साथ केक काटकर मनाया बाल दिवस
Published on


