शासकीय संपत्तियों पर अवैधानिक तरीके से पोस्टर/पम्पलेट चिपकाये जाने पर जादूगर बैरागी के विरूद्व थाना गोपालगंज में एफ.आई.आर.दर्ज करायी गई
सागर- शासकीय संपत्तियों आदि पर अनाधिकृत से पोस्टर लगाने पर नगर निगम द्वारा जादूगर बी.डी.बैरागी जादूगर पिं्रस को नोटिस दिये जाने के बाबजूद भी लगातार पोस्टर / पम्पलेट लगाने पर नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार के निर्देशानुसार बाजार प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरू द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत् थाना गोपालगंज में एफ.आई.आर.दर्ज करायी गई है साथ ही कार्यक्रम स्थल रवीन्द्र भवन ट्रस्ट द्वारा भवन देने के पूर्व नगर निगम से प्रदर्शन शुल्क जमा ना करने पर उन्हें नोटिस दिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि नगर निगम के क्षेत्र अंतर्गत शासकीस संपत्ति पर बिना कोई अनुमति लिये जादूगर बी.डी.बैरागी द्वारा प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर / पम्पलेट चिपकाये गये है जिसके लिये नगर निगम द्वारा उन्हें नोटिस दिया गया था परंतु उसके बाबजूद भी जादूगर द्वारा प्रचार प्रचार हेतु निगम क्षेत्र में पोस्टर / पम्पलेट चिपकाये जा रहे है जो संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत् अवैधानिक है। इसलिये नगर निगम बाजार विभाग प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरू द्वारा थाना गोपालगंज में एफ.आई.आर.दर्ज करायी गई है। साथ ही कार्यक्रम स्थल रवीन्द्र भवन ट्रस्ट द्वारा भवन देने के पूर्व नगर निगम से प्रदर्शन शुल्क जमा ना करने पर उन्हें नोटिस दिया गया है।
गजेंद्र ठाकुर की खबर – 9302303212