नगर निगम द्वारा 7 नवम्बर तक शहर के सभी वार्डो में चलेगा संकल्प जागरूकता अभियान

25 अक्टूॅबर से 7 नवम्बर तक नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डो में चलाया जा रहा है संकल्प जागरूकता अभियान

दीपावली पर्व को देखते हुये नागरिकों से स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें
नागरिगण अमानक पॉलीथीन के स्थान कपड़े के थैलों का उपयोग करें – निगमायुक्त

सागर।  नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेष के परिपालन में नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेष की भांति नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डो में दीपावली संकल्प जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत दीपावली के दौरान नागरिकेां को जागरूकता और संवेदनषीलता आवष्यक है जिससे उनके स्वच्छता व्यवहार स्थायी घरों से अनावष्यक कचरा ज्यादा ना निकालने के लिये नगर निगम द्वारा दो सप्ताह के लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 25 अक्टूबर से 7 नवम्बर 2021 तक चलाये जा रहे इस अभियान का उद्देष्य नागरिकांे में शहरी स्वच्छता बनाये रखने के लिये जिम्मेदारी का भाव विकसित करना है। इस अभियान के अंतर्गत स्त्रोत पृथकीकरण, वार्डो की सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने, कार्यालयों एवं दुकानांे का भ्रमण एवं चर्चा, स्वच्छता एप, संपूर्ण शहर में चर्चा, संपूर्ण स्वच्छता जैसे विषय लिये गये है ताकि नागरिकांे को स्चवछता के प्रति जागरूक करना एवं सहयोग के प्रति जिनमें नागरिकों में जन जागरूकता पेैदा करना है।
कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम सफाई मित्रों द्वारा कालोनियों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु रैलियों, जनसंपर्क के द्वारा समझाया जा रहा है कि वे स्वच्छता के कार्य में सहयेाग करें एवं नागरिक संयम बरतते हुये कचरा अधिक ना करें जिससे सफाई के साथ-साथ पर्यावरण भी प्रदूषित ना हो।
इसी तारतम्य में नगर निगम के विभिन्न स्थानों पर निगम कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों द्वारा अमानक पॉलीथीन का उपयोग ना करने के प्रति जागरूक करने हेतु वार्डो में रैलियां निकाली गई और लोगों को पॉलीथीन के दुष्प्रभावों के प्रति बताते हुये समझाया गया कि पॉलीथीन स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वच्छता बनाये रखने में पर्यावरण को सुरक्षित रखने में कितनी नुकसानदायक है क्यांेकि जहॉ एक ओर पॉलीथीन हमारे स्वास्थ्य को हानि पहुॅचाती है वहीं इसको खाने से मवेषियों की मृत्यु हो जाती है, नालियों में डालने से पानी में यह गलती है नहीं है और नालियों को चोक करती है, साथ ही मिट्टी में यह नहीं गलती जिससे पर्यावरण को नुकसान होता है इसलिये जनता से अपील की है कि वह पॉलीथीन का उपयोग ना करें उसकी जगह कपड़े से बने थैलांे का उपयोग करें।
नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार ने दीपावली पर्व को देखते हुये आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरांे का कचरा डस्टबिन रखकर कचरा गाड़ी को ही दें, खुले में कचरा ना फेकें, पॉलीथीन की वजह कपड़े के थैलों का उपयोग करें। कोरोना संक्रमण के प्रति सावधानी बरतते हुये नागरिकगण घर से बाहर निकलते मास्क अवष्य रूप से लगाये एवं कोविड नियमों का पालन करें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top