स्वास्थ्य एवं पोषण को बेहतर बनाने के लिए कार्य करें-कमिष्नर  शुक्ला

स्वास्थ्य एवं पोषण को बेहतर बनाने के लिए कार्य करें-कमिष्नर  शुक्ला

बाल देखरेख संस्थाओं का निरीक्षण करें

सागर –

कमिष्नर  मुकेष शुक्ला ने महिला एवं बाल विकास विभाग की संभाग स्तरीय बैठक में विभाग के सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को बेहतर बनाने के लिए कार्य करें। कमिष्नर ने विभाग के सभी जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि 15 दिनों के अंदर उनके जिलां में संचालित हो रहीं बाल देखरेख संस्थाओं का निरीक्षण करें। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रगति लाने के निर्देष दिए। बैठक में संयुक्त संचालक श्री पीएल प्रजापति, सागर की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रचना बुधौलिया सहित संभाग के सभी जिलों के अधिकारी उपस्थित थे।

कमिष्नर श्री षुक्ला ने जिलेवार विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में और अधिक प्रगति लाने के निर्देष दिए। बैठक में बताया गया कि इस योजना का उद्देष्य काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी की भरपाई के लिए मुआवजा देने और उनके उचित आराम एवं पोषण को सुनिष्चित करना है। इस योजना में गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान करने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान फायदा होता है। योजना का लाभ हितग्राही के बैंक खाते में दिया जाता है। योजनांतर्गत 3 किष्तों में 5 हजार रूपये की राषि प्रदान की जाती है।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने निर्देष दिए कि पोषण पुनर्वास केंद्रों का पूरी क्षमता के साथ उपयोग हो। उन्होंने कहा कि अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराएं और उनका उपचार कराएं। जिससे वे सामान्य बच्चों की तरह स्वथ्य रहें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें। कमिश्नर श्री शुक्ला ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति का समय पर बालिकाओं को लाभ मिले।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने सुकन्या समृद्धि योजना की समीक्षा करते हुए पोस्ट ऑफिस और महिला बाल विकास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का लाभ अधिक से अधिक बालिकाओं को मिले। इस योजना में अभिभावक द्वारा बैंक या पोस्ट ऑफिस में 10 वर्ष तक की बालिका के नाम से खाता खुलवाकर प्रतिवर्ष 250 रूपये से लेकर डेढ़ लाख रूपये जमा किये जा सकते है। इस पर 7.6 प्रतिषत वार्षिक ब्याज दिया जाता है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना में कोई भी पात्र बालक योजना से वंचित न रहे। बैठक में कमिश्नर श्री शुक्ला ने संभाग के जिलों में वन स्टाप सेंटर लाड़ली लक्ष्मी योजना, आंगनबाड़ी भवन, पोषण वाटिका निर्माण, पोषण आहार कार्यक्रम, टेक होम राषन आदि की समीक्षा की।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top