सागर पुलिस ने किया अंर्तराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश इस तरह करते थे लोन के नाम पर धोखाधड़ी:-पढ़े

सागर पुलिस ने किया अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश इस तरह करते थे लोन के नाम पर धोखाधड़ी
मप्र(सागर)–/थाना सरखी में पीड़ित संदीप पिता प्रतापसिंह लोधी 34 साल निवासी ग्राम चारटोरिया ने एक लिखित शिकायत पत्र दिया 17/03/2019 को दैनिक समाचार नवदनिया में एक विज्ञापन आवेदक/पीड़ित ने पढ़ा है जिसमे तत्काल 1 लाख रू से 85 लाख रुपये तक का लोन के संबंध में विज्ञापन था। तब आवेदक ने सोचा कि यह विज्ञापन सत्य है उस विज्ञापन में बाजाज फायनेंस का नाम दर्ज था,आवेदक ने विज्ञापन के आधार पर विज्ञापन में दिये हुये मो.नं.7838239987 था पर फोन लगा कर संपर्क किया फोन महिला एजेंट द्वारा रिसीव किया गया और उसने अपना नाम शिवांगी यादव बताया,उसने आवेदक से अपने दस्तावेज आईटी आनलाईन भेजने को कहा और कहा
कि आप को बिना समस्या के तत्काल लोन मिल जायेगा उसने आवेदक से अंक सूची बिजली बिल, वोटर आईडी ,आधारकार्ड , बैंक पासबुक आदि दस्तावेज ईमैल बाजाज फाईनेंस को भेजने को कहा तब आवेदक ने अपने दस्तावेज उक्त ईमैल
पर भेज दिये उसके बाद आवेदक से धोखाधड़ी कर 3500 रू फाईल चार्ज ,बीमा कराने के 10000 हजार ,टेक्स 10000,डीडी चार्ज के 17500,डालर से भारतीय मुद्रा मे बदलने के 20000 कुल 61,900 बसूले। इसके बाद इन लोगो ने आवेदक ₹25000 कमिशन के मांगे तो आवेदक को लगा कि इसमे कछ फर्जीवाडा है तब फरियादी/पीड़ित ने एक लिखित आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक सागर को दिया जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चौकी बिलहरा मे अपराध क्र 188/19 धारा 420,34 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण सदर में आरोपीयों का सुराग लगाने पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने अति.पुलिस अधीक्षक सागर राजेश व्यास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना विक्रम सिंह के नेतृत्व में साईबर सेल के आर.रविकांत पांडेय एवं आर.अमित शुक्ला की टीम गठित की,सायबर सेल के प्रयास से आरोपीयों और उनके द्वारा संचालित कॉल सेन्टर को चिन्हित किया गया।
आरोपीयों को गिरफ्तार करने के लिये सबइंस्पेक्टर देवराज सिंह थाना केण्ट के नेतृत्व में टीम नई दिल्ली पहुँची टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों क्रमषः
1.शिवकुमार भास्कर 2 मुनिल यादव 3.मो.नासिर 4.प्रदीप
कुमार एवं मनोज वर्मा को नई दिल्ली से हिरासत में लेकर सागर आया गया जहां पर उससे पूछताछ की गई, पूंछताछ के दौरान
आरोपीयों के द्वारा जुर्म को स्वीकार किया गया उनके द्वारा बताया गया कि हमलोगों के द्वारा साथ मिलकर फर्जी तरीके से लोगों को मूर्ख बना कर पैसे कमाने के लिये मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के न्यूज पेपर में गणपति फायनेंस, बजाज फायनेंस,रिलायंस फायनेंस के नाम से लोन देने के संबध में विज्ञापन दिये गये थे इन विज्ञापनों में फर्जी आईडी से प्राप्त हुये मोबाईल नंबर दिये थे। इसमें फोन अटैण्ड करने के लिये इनके द्वारा दो लडकियां रखी गयी थी यह पूरा कार्य नई दिल्ली विष्णु गार्डन स्थित कॉल सेंटर में संचालित किया जाता था विज्ञापन पर दिये गये नंबर पर जब भी फोन आता था तो कस्टमर से अपनी ईमेल आईडी पर उसके डाक्यूमेंट मंगवाते थे। इसके लिये उनके द्वारा अलग-अलग ईमेल आई डी का उपयोग किया गया था।
इसके डाक्यूमेंट प्राप्त होने पर कस्टमर को मोबाईल से लोन का अप्रूवल दिया जाता था लोन की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उनसे लगभग 2000 से 4,000 रूपये मंगवाये जाते थे पैसे प्राप्त करने के लिये कस्टमर को उनके द्वारा फर्जी बैंक अकाउंट नंबर दिया जाता था जो उनके न होकर किसी अन्य व्यक्ति का होता था। उस अकाउण्ट का एटीएम कार्ड व पासबर्ड हमारे पास रहता था जिस पर पैसे आने पर हमारे द्वारा पैसे निकाल लिये जाते थे, उसके बाद कई तरीके से प्रोसेसिंग फीस. इन्श्योरेंस,टैक्स, विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलने के नाम पर लालच देकर हम कई किश्तों में कस्टमर से पैसा बुलवाते थे, कुछ लोग झांसे में फसकर पैसा डाल देते थे तो कुछ लोग फर्जी समझ कर हमारा अकाउण्ट बंद करवा देते थे। जब हमारे पास अकाउण्ट की कमी आई तो हमने उन कस्टमर जिनको लोन चाहिये था और उनके पास पैसे नहीं था उनसे उनका एटीएम कार्ड और पासवर्ड बुलवा लिया और उन अकाउण्ट का उपयोग हमने इस फर्जीवाडे में किया, सुरखी पुलिस द्वारा आरोपियों
को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया एवं उनसे पूछताछ पर मेमो के आधार पर नई दिल्ली जाकर पुन: आरोपियों द्वारा बताये स्थानों पर दबिश दी और भारी मात्रा में फर्जी कागजात, एक लैपटॉप, एवं 23 मोबाईल प्राप्त हुये जिन्हे पुलिस द्वारा विधिवत् जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा मनोज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया जो कि फर्जी व्यक्तियों के कागजात पर सिम प्राप्त कर इनको अधिक कीमत पर सिम दिया करता था प्रकरण सदर के आरोपियो के विरूध्द सागर जिले के थाना मोतीनगर, थाना बीना, तथा भोपाल सायबर सेल में भी इनके विरूध्द दो मामले पंजीबध्द है,आरोपियों कि गेंग काफी अरसे से।मध्यप्रदेश छत्तीसगढ क्षेत्र में सक्रिय है एवं अन्य राज्यो मे भी इनकी सक्रियता होने की संभावना प्रतित होती है। पुलिस की इस सम्पूर्ण कार्यवाई में सबइंस्पेक्टर देवराज सिंह परिहार, उनि लोकेश पटैल चौकी प्रभारी बिलहरा, आर.अमित शुक्ला, सायबर सेल , आर. रविकांत पाण्डे, आर. अजय थाना केण्ट,आर.जितेन्द्र चौकी बिलहरा का प्रमुख योगदान रहा पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पते:-
शिवकुमार पिता बुद्धन लाल भास्कर उम्र 34 साल निवासी T 103 विष्णु गार्डन, थाना ख्याला नई दिल्ली 1100181
2- मो. नासिर पिता किफायतुल्ला उम्र 24 साल निवासी C/475 सेकेण्ड फ्लैट विष्णु गार्डन, थाना ख्याला नई दिल्ली 1100181
3- सुनील यादव पिता उमाशंकर यादव उम्र 35 साल निवासी 5C/8C फ्लैट नंबर 08, सेकेण्ड फ्लोर, विष्णु गार्डन, थाना ख्याला नई दिल्ली 1100181
4- प्रदीप पिता बुद्धन लाल भास्कर उम्र 34 साल निवासी C 527 डीडीए कॉलोनी, थाना ख्याला नई दिल्ली 11001812
5- मनोज कुमार पिता सत्यनारायण वर्मा उम्र 45 साल निवासी डी2/64 जीवन पार्क पंखा रोड थाना दाबडी नई दिल्ली।

क्राइम रिपोर्टर गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top