होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

इस शहर के सभी 45 सुलभ सौचालयो का कायाकल्प शुरू/निगम ने उठाया बीड़ा

शहर में अतिआवश्यक सुविधा के तौर पर देखा जाता रहा हैं सुलभ सौचालय नैतिक क्रिया सभी की आवश्यकता हैं और सागर नगर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

शहर में अतिआवश्यक सुविधा के तौर पर देखा जाता रहा हैं सुलभ सौचालय नैतिक क्रिया सभी की आवश्यकता हैं और सागर नगर निगम की बात की जाये तो अब तक जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े सभी 45 सौचालयो की अब तस्वीर बदल रही हैं.. अभी दूर से ही गंदगी से सराबोर दिखाई देने वाले ये शासकीय सुलभ सौचालय अब दमक उठेंगे

मप्र(सागर/सिटी)–/सागर नगर निगम की बात करे तो यहां कुल 45 सुलभ सौचालय हैं जो शहर के विभिन्न जगह स्थित हैं, अब तक इन सौचालयो की हालत बेहद दयनीय थी गंदगी से सराबोर और दूर से ही अंदर न जाने की मनसा होती थी पर अब निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार ने सभी 45 सुलभ सौचालयो का कायाकल्प कराने का जिम्मा स्वयं लिया हैं जिस और अब तक किसी का ध्यान नही गया..सभी सौचालयो में हाइजिन सफाई रंग रोगन और मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से कराई जा रही हैं ताकि आम शहरियों मुसाफिरों को सुविधाएं मुहैया हो सके..और वास्तव में एक मैसेज भी जा सके कि फला शहर में ये व्यवस्था शानदार हैं..

संपादकीय-9302303212