मुख्यमंत्री द्वारा जिले की 3 उद्यम इकाईयों का वर्चुअल लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री द्वारा जिले की 3 उद्यम इकाईयों का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमि पूजन संपन्न

सागर –

  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  द्वारा ’’आत्मनिर्भर मध्यप्रदेष ’’ कार्यक्रम अंतर्गत गुरुवार  को प्रदेषव्यापी सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों का वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम ओम प्रकाष सखलेचा मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, म0 प्र0 शासन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

श्रीमति मंदाकिनी पाण्डेय, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, ने जानकारी दी है कि जिले में नवीन उद्यम स्थापित होने से जिले के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा। सागर जिले में 118 नवीन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित किए जावेंगे, जिनमें लगभग 32 करोड़ का पूंजी निवेष एवं 1800 व्यक्तियों का रोजगार उपलब्ध होगा। श्रीमति मंदाकिनी पाण्डेय,महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, ने बताया कि वर्तमान में सागर जिला में 04 वृहद श्रेणी, 378 लघु उद्यम स्थापित हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुरुवार को जिले की औद्योगिक क्षेत्र क्षेत्र सिद्गुआ मैं जिले की 03 इकाईयों मे0 जीवन ज्योति ट्रांसफार्मर्स,औद्योगिक क्षेत्र सिदगुवां, मे0 जयराम जी आटा मिल,मकरोनिया सागर एवं मे0 वर्धमान पेपर वर्क्स ग्राम बरारू सागर का वर्चुअल प्रतीकात्मक लोकार्पण किया गया।

सागर जिले में वर्तमान में 05 औद्योगिक क्षेत्र विकसित हैं इनमें औद्योगिक क्षेत्र सिदगुवां, औद्योगिक क्षेत्र नौगांव बीना, औद्योगिक संस्थान सुभाषनगर सागर,अर्द्धषहरीय औद्योगिक संस्थान,बीना एवं ग्रामीण कर्मषाला रहली सम्मिलित हैं। इन क्षेत्रों में सड़क,विद्युत आदि की अधोसंरचना विकसित है तथा इन औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक इकाईयों को रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही इकाईयों को शासन की नीति अनुसार अन्य वित्तीय सुविधाएॅं भी उपलब्ध करायी जा रही है।

सागर जिले में ’’एक जिला एक उत्पाद’’ अंतर्गत खुरई-बीना के कृषि यंत्र निर्माण इकाईयों का चयन किया गया है। वर्तमान में खुरई एवं बीना में लगभग 60 कृषि यंत्र निर्माता इकाईयॉं स्थापित हैं जिनमें लगभग 900 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है तथा आगामी 05 वर्षों में लगभग 100 नवीन इकाईयॉं स्थापित करने का लक्ष्य है जिनमें लगभग 1500 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा। खुरई में कृषि यंत्र क्लस्टर विकास प्रस्तावित है तथा इस हेतु खुरई बीना के मध्य 50 एकड़ भूमि का चयन किया जा रहा है।

सागर नगर के समीप विभागीय औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु भूमि चिन्हित किए जाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं,जिससे अधिक से अधिक औद्योगिक विकास किया जाकर अधिक से अधिक व्यक्तियों को रोजगार सृजित किया जा सके। इस अवसर पर जिला उद्योग संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश जैन गुलाब, वाइस प्रेसिडेंट मप्र फेटरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स देवन्द्र पाल सिंह चावला, महेश पाल लीड बैंक मैनेजर दीपेंद्र यादव आशीष वर्मा प्रमोद उपाध्याय शिवराम राजपूत प्रवीण पटेरिया सहित उद्योगपति अधिकारी मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top