मुख सचिव नगरीय विकास ने सागर स्मार्ट सिटी के कार्यों की बैठक में की विस्तार से समीक्षा
विद्युत शवदाह गृह कोरोनाकाल के साथ ही स्वच्छ्ता हेतु भी महत्वपूर्ण है शहर में अन्य मुक्तिधामों में भी इस पर कार्य करें – नीतेश व्यास
सागर-
मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग नीतेश व्यास ने सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संचालित विभिन्न गतिविधियों क्रमशः यातायात व्यबस्था हेतु इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम अंतर्गत सिटी सर्विलांस एवं ई-चालान, ई-गवर्नेंस, स्वच्छ्ता कचरा गाड़ियों की मॉनिटरिंग, निर्भया सागर ऐप की मॉनीटरिंग सहित यहां स्थापित कोरोना कंट्रोल रूम की विस्तार से जानकारी ली। यहां से कोरोना मरीज से डॉक्टर द्वारा व्हाट्सएप्प कॉलिंग पर बात कराई एवं इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से हो रही सतत मॉनिटरिंग एवं डॉक्टरों द्वारा डेली फॉलोअप के विषय पर चर्चा कर सराहना की एवं स्मार्ट सिटी के डेशबोर्ड में रियल टाइम डाटा कलेक्शन हेतु निर्देशित किया। स्मार्ट सिटी द्वारा डेवलप कराये गये ई-प्लेटफार्म, मोबाईल ऐप एवं वेब्साइट्स आदि हेतु अभियान के माध्यम से जनजागरूकता करायें, जिससे नागरिकों में डिजिटल इण्डिया के तहत ऑनलाइन कार्यों को करने की रूचि बढ़े।
पश्चात स्मार्ट सिटी कार्यालय सभाकक्ष में स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यों क्रमशः लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेन्ट, स्मार्ट रोड कॉरिडोर, स्मार्ट क्लास रूम, ओल्ड आरटीओ कैंपस डेवलॅपमेंट, शी-लॉन्ज, स्मार्ट टायलेट, विद्युत शवदाह गृह, वर्किंग वुमन हॉस्टल, इन्क्यूबेशन सेंटर, जीआईएस बेस्ड प्रॉपर्टी टेक्स सिस्टम, हैरिटेज कन्जर्वेसन, लेक साइड फ्लाईओवर, पब्लिक बाइक शेयरिंग आदि सहित अंडर इम्प्लीमेंट, अंडर टेंडरिंग व अंडर डीपीआर स्टेज के सभी प्रोजेक्ट्स की विस्तार से समीक्षा की एवं स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गए सागर संभाग के प्रथम विद्युत शवदाह गृह की सराहना करते हुए अन्य मुक्तिधामों में भी इस प्रोजेक्ट पर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सोलर प्लांट हेतु सोलर विभाग के एक्सपर्ट से चर्चा कर योजना तैयार करने हेतु कहा। स्मार्ट स्कूल एवं सीएम राइज स्कूल बनाने हेतु स्कूल एजुकेशन विभाग से चर्चा कर कार्य करें।
कलेक्टर सिंह ने हैरिटेज कन्जर्वेसन, ऐतिहासिक धरोहरों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की सागर में अपार संभावनाओं को देखते हुए इन्हे सहेजने हेतु स्मार्ट सिटी द्वारा लिए गये प्रोजेक्ट्स जिसमें परकोटा वॉल रीडेव्लपमेंट, कुआँ एवं बाबड़ियों का पुनर्विकास सहित ओल्ड आरटीओ कैम्पस में आर्ट एंड कल्चर सेंटर निर्माण की जानकारी दी एवं इसके संचालन हेतु छन्स्ड, छत्स्ड के सदस्यों को जोड़ा जायेगा साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों को एक प्लेटफार्म प्रदान किया जायेगा।
सीईओ राजपूत ने बताया की रीडेव्लपमेंट एंड रेट्रोफिटिंग मॉडल पर एबीडी एरिया में स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर कार्य किये जा रहे है। साथ ही पेन सिटी एरिया अंतर्गत सागर, मकरोनिया एवं केंट क्षेत्र स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न विकास कार्य किये जा रहे है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष स्मार्ट सिटी दीपक सिंह, जॉइंट डायरेक्टर नगरीय प्रशासन डी एल परिहार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री एल एल तिवारी, स्मार्ट सिटी सीएफओ के पी वास्तव, सीएस रजत गुप्ता, ईई पुरनलाल अहिरवार, ईई अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चैरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।