बिजली पोल को शिफ्ट किए बिना ही बना दी सड़क, स्टेट हाईवे इस गांव को जोड़ती है यह सडक
ख़बर का असर.com के लिए ब्रजेन्द्र रैकवार की ग्राउंड रिपोर्ट✍️
मप्र(सागर) । यह हैरान कर देना वाला मामला मप्र के सागर जिले का सामने आया हैं जहाँ तस्वीरों में आप सड़क के बीचो बीच बिजली के खंभे को देख रहे होंगे यह नजारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्ग का हैं जहाँ सागर से राजघाट मार्ग पर मैनपानी गांव के थोड़ा आगे स्टेट हाईवे 15 से सलैया गाजी गांव तक जाने वाली सड़क को स्टेट हाईवे से सलैया गाजी गांव तक यह सड़क बना दी गयी प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बनाई गई है यह सड़क ठेकेदार द्वारा बिजली के पोल को शिफ्ट करवाए बिना ही काम इतिश्री कर दिया गया और अब यह बिजली का खंबा भी बीच सड़क पर लगा है जिससे दुर्घटनाए होने का डर बना रहता है हालांकि सड़क के दोनों और काफी जगह है और रोड को भी आजू बाजू मोड़ा जा सकता था साथ ही शासकीय इंजीनियर ने भी सड़क का मूल्यांकन कर दिया और कोई आपत्ति नहीं ली प्रधानमंत्री ही आपके नाम पर मप्र के इस इलाके में बट्टा लगाने उतारू हैं अधिकारी ठेकेदार सही हैं।
ख़बर के लिए संपर्क करें -9302303212