सागर/मामला सागर जैसीनगर रोड का जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार मजदूरों को टक्कर मार दी जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई घटना अगरिया गांव के पास की बताई गई हैं स्कॉर्पियो गाड़ी जैसीनगर थाने में पदस्थ हवलदार मेहताब यादव के नाम से दर्ज हैं अति.पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि मामला जैसीनगर थाने में दर्ज कर लिया गया था कार गाड़ी प्रधान आरक्षक के नाम पर जरूर हैं पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ हैं आगे जांच की जा रही हैं बहरहाल कुरयात मोहल्ला निवासी तीनों युवक सुबह मजदूरी के लिए निकले थे। सोनू जोशी (20) बाइक चला रहा था। साथ में दो दोस्त उमेश (22) पिता नाथूराम कोरी और प्रेमचंद (35) पिता नारायण कोरी बैठे थे। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 15 CC 1090 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया रास्ते में उमेश और प्रेमचंद ने दम तोड़ दिया, जबकि सोनू की हालत गंभीर बनी हुई हैं
ख़ास ख़बरें
- 03 / 09 : श्री केदारनाथ धाम एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग गणेश झांकी में बप्पा को लगा 121 प्रकार का महा भोग
- 03 / 09 : मकरोनिया चौराहे पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल, अतिक्रमण हटेगा, वन-वे होगा सख्त – कलेक्टर के सख्त निर्देश
- 03 / 09 : आंगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण : समय पर भोजन एवं नाश्ता प्रदान नहीं करने पर स्व सहायता समूहों को नोटिस जारी
- 03 / 09 : मध्यप्रदेश के खंडवा में एटीएस की कार्रवाई, सिमी सरगना अकील खिलजी का बेटा हथियारों के साथ दबोचा गया
- 03 / 09 : सागर: थानों में CM हेल्पलाइन बगैर निराकरण बंद करने का सनसनीखेज मामला, पूर्व मंत्री चौधरी मिले SP से सौपा पत्र
स्कार्पियो पर लिखा था पुलिस, बाइक सवारों को मारी टक्कर 2 की मौत 1 घायल
KhabarKaAsar.com
Some Other News