सागर/मामला सागर जैसीनगर रोड का जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार मजदूरों को टक्कर मार दी जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई घटना अगरिया गांव के पास की बताई गई हैं स्कॉर्पियो गाड़ी जैसीनगर थाने में पदस्थ हवलदार मेहताब यादव के नाम से दर्ज हैं अति.पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि मामला जैसीनगर थाने में दर्ज कर लिया गया था कार गाड़ी प्रधान आरक्षक के नाम पर जरूर हैं पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ हैं आगे जांच की जा रही हैं बहरहाल कुरयात मोहल्ला निवासी तीनों युवक सुबह मजदूरी के लिए निकले थे। सोनू जोशी (20) बाइक चला रहा था। साथ में दो दोस्त उमेश (22) पिता नाथूराम कोरी और प्रेमचंद (35) पिता नारायण कोरी बैठे थे। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 15 CC 1090 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया रास्ते में उमेश और प्रेमचंद ने दम तोड़ दिया, जबकि सोनू की हालत गंभीर बनी हुई हैं
ख़ास ख़बरें
- 18 / 07 : रेल्वे और सेतु निगम अधिकारियों के साथ किए गए आर.ओ.बी. निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने दिए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निर्माण के निर्देश
- 18 / 07 : रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विवि में ऑनलाइन एलिजिबिलिटी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू
- 18 / 07 : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन ने स्कूल का भ्रमण किया, बच्चो के हाल जाने
- 18 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर सड़को से गोवंश हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
- 18 / 07 : संयुक्त संचालक के द्वारा छिरारी सहित अन्य दो विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
स्कार्पियो पर लिखा था पुलिस, बाइक सवारों को मारी टक्कर 2 की मौत 1 घायल
KhabarKaAsar.com
Some Other News