ग्रामीण विकास योजनाओं की होगी प्रतिदिवस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए समीक्षा सीईओ लेंगे नित ऑनलाइन बैठक
सागर//मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डॉ इच्छित गढ़पाले के द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहायक यंत्री एवं विकासखंड प्रबंधक एस आर एल एम आजीविका मिशन की वीडियो कॉनफ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रतिदिवस समीक्षा करेंगे। शुक्रवार 11 दिसंबर को समीक्षा करते हुए कहा कि आप सभी अधिकारी प्रतिदिवस अपने कार्य की प्रगति बतायेगे। समीक्षा करते हुए निम्न प्रगति के सभी इंजीनियर लखन जावरे केसली जीशान कुरैशी, बीडी पटेल राघवेंद्र राय को दो दिवस में यदि कार्य प्रगति नही आती तो कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। इन उपयंत्री का वेतन आहरण पर भी रोक के निर्देश दिए।
दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में गौशाला प्रबंधन एवं संचालन की समीक्षा की गई, समीक्षा में गौशाला संचालन कर रही स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित हुई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सभी को गौशाला संचालन से कैसे आय में वृद्धि हो के संबंध में अवगत कराया गया एवं कहा गया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो इस उद्देश्य से शासन ने इन गौशालाओं का संचालन आपको समझा सौंपा गया है। बैठक में उपस्थित महिलाओं को वीडियो के माध्यम से गौशाला दिखाई गई और किस प्रकार से गौशाला संचालन उपरांत आय मैं बढ़ोतरी हो सके की जानकारी भी दी गई।
ख़ास ख़बरें
- 14 / 09 : साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 सितंबर 2025): जाने क्या कहते है आपके आपके सितारे..
- 14 / 09 : सागर में भाजपा पार्षद पर युवती ने बंधक बनाकर मारपीट करने के लगाए गंभीर आरोप, SP से शिकायत
- 13 / 09 : पत्रकार समूह बीमा की अंतिम तारीख बढ़ी, प्रीमियम में भी राहत, बोले CM डॉ यादव
- 13 / 09 : अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर सील
- 13 / 09 : सागर जिले का गौरव ऋषभ अवस्थी ने MPPSC परीक्षा 2024 में हासिल किया द्वितीय स्थान
ग्रामीण विकास योजनाओं पर वीसी के माध्यम से सीईओ डॉ. गढ़पाले लेंगे रोज समीक्षा बैठक

KhabarKaAsar.com
Some Other News