आई एम ए बंद के खिलाफ नीमा के आयुष चिकित्सक अपनी सेवाएं देगे
मध्यप्रदेश के नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ महेश गुप्ता ,वोमेन्स विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ नेहा रेजा व स्टूडेंट फोरम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरेंद्र भदौरिया ने बताया कि सी सी आई एम द्वारा हाल ही मे प्रकाशित राजपत्र के अनुसार आयुर्वेद मे शल्य(जनरल सर्जरी) और शालाक्य(इ एन टी)के पोस्ट ग्रॅज्युएट डॉक्टर्स को 58 शास्त्रक्रियाये करनेकीं कानुनी इजाजत प्रदान की गयी है। आई एम ए ने देश भर मे इसका विरोध शुरू किया है। सीसीआईएम द्वारा प्रकाशित इस राजपत्रमे शास्त्रक्रियाओ की व्याप्ती स्पष्ट की गयी है और पुराने नोटिफिकेशन्स का स्पष्टीकरण किया गया है। इसमे नया कुछ नही है। आयुर्वेद के इन विषयों के पोस्ट ग्रॅज्युअट्स काफी पहले से ये शस्त्रक्रिया कानुनी तौर पर करते आये है। आई एम ए इस राजपत्रको जानबुझकर विरोध जताकर शल्य और शालाक्य मे पोस्ट ग्रॅज्युएशन करनेवाले शिक्षित और प्रशिक्षित डॉक्टर्सकी पढाई और ज्ञान पर संदेह निर्माण करनेका काम कर रही है।और ये बात बहुत ही निंदनीय है।
देशका सबसे बडा संगठन निमा इस राजपत्रका स्वागत करता है और इस राजपत्रके लिये सी सीआय एम और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता है।
इस राजपत्र के प्रकाशन के पश्चात आई एम ए द्वारा आयुर्वेद शास्त्र और आयुर्वेद के डॉक्टर्स को बदनाम करने का कार्य शुरू किया गया है। लेकीन निमा सच सामने लाकर रहेगा।
मॉडर्न सर्जरी के जनक के रूपमे आचार्य सुश्रुत को पुरी दुनियाने माना है। अनेक आयुर्वेदिक ग्रंथो मे पुराने समय मे भी हजारो साल पहले अनेक मुश्किल सर्जरीज सफलतापूर्वक किये जाने के प्रमाण मिले है। आय एम ए आयुष डॉक्टर्सको अनाडी दिखाने कीं कोशिश कर रहा है। लेकीन आयुर्वेद शाखा को ऍडमिशन नीट परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात ही मिलता है, एम बी बी एस की तरह साढे चार साल का बी ए एम एस की पढाई होती है। इसके दौरान एनाटॉमी, फिजिओलॉजी, पी एस एम, सर्जरी, बालरोग, नेत्ररोग, स्त्रीरोग, मेडिसिन, इ एन टी, आदी सारे विषय विस्तारसे सिखाये जाते है, मानव शरीर पर डिसेक्शन भी सिखाया जाता है। साढे चार साल पढाई करनेके बाद परीक्षा उत्तीर्ण होनेके बाद एक साल का इंटर्नशिप पुरा करनेवाला डॉक्टर डिग्री प्राप्त करता है और प्रॅक्टिस करने के पात्र होता है। आई एम ए ये दिखाने कीं कोशिश कर रहा है की सिर्फ बी ए एम एस करनेवाला डॉक्टर शस्त्रक्रिया करेगा, लेकीन ये झुठा दूषप्रचार है। बी ए एम एस की पढाई पुरी करनेके बाद पीजी एटरन्स परीक्षा पास होनेके बाद 3 साल का पोस्ट ग्रॅज्युएट कोर्स होता है, जिसमे सर्जरी का पुरा टिचिंग और ट्रेनिंग दिया जाता है और ये पोस्ट ग्रॅज्युएट कोर्स पुरा करने वाले डॉक्टर ही सर्जरी करते है। लेकीन आई एम ए हमेशा इस बारे मे दूषप्रचार करके आम जनता को भ्रमित करनेकीं कोशिश करता आया है। निमा इसका पुरजोर विरोध करता है।
आई एम ए ने इस गॅझेट नोटिफिकेशन का विरोध करनेके लिये देशमे आंदोलन करने कीं सूचना दी है, इस आंदोलन का पुरे देशमे निमा की तरफसे विरोध किया जायेगा। आई एम ए ने 8 और 11 दिसम्बर को विरोध जताने के लिये कुछ कार्यक्रम निश्चित किये है, उसके जवाब मे निमा ने पुरे देशमे निम्न कार्यक्रम दिया है…
⭕11 दिसम्बर को आई एम ए ने आरोग्य सेवाये रोकनेका ऐलान किया है, ऊस दिन पुरे भारत के सभी आयुष क्लीनिक्स सुबह से रात तक पुरी तैय्यारी से शुरू रहेंगे। देश की आरोग्य व्यवस्था मे कोई कमी नही आने देंगे।
⭕यह राजपत्र प्रकाशित करने के लिये केंद्र शासन, आयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय का आभार प्रकट करके सरकार को पुरा समर्थन प्रदान करेंगे। सरकार का शुक्रिया अदा करने वाला ज्ञापन हर जगह से सरकार तक पाहुचाएंगे।
⭕ आई एम ए के विरोध प्रदर्शन मे कोई भी आय एस एम डॉक्टर शामिल नही होगा।
⭕आई एम ए द्वारा किये जा रहे दूषप्रचार का जवाब देकर जनताके सामने सच्चाई रखी जायेगी।
⭕सरकारने निकाले हुये गॅझेट नोटिफिकेशन के समर्थन मे और सरकार की तरफ से देश मे इंटेग्रेशन को बढावा देने के लिये सरकार प्रति आदर भावना अदा करने और इसके लिये शुक्रिया अदा करनेके लिये *11 दिसम्बर को पुरे प्रदेश के आयुष डॉक्टर्स पिंक रिबन बांधकर दिनभर सेवाये देंगे।*
आयुष डॉक्टर्स की अधिकारोंकी रक्षाके लिये निमा प्रतिबद्ध है और हमेशा रहेगी।
मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ महेश गुप्ता, प्रांतीय सचिव डॉ दिनेश पटेरिया, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुरेश चंद्र रावत, संभागीय सचिव डॉ हरिशंकर साहू एवं डॉ अश्विन रेजा,डॉ राजेश शुक्ला,डॉ डी पी चौबे,डॉ बद्री पटेल* ने भी प्रदेश की सभी आई एस एम चिकित्सकों से अपील की है कि वे 11 दिसम्बर को अपनी सेवाएं प्रदेश में देवे जिससे रोगियों को कोई कष्ट न हो।
डॉ रविंद्र केशरवानी जिला अध्यक्ष सागर
डॉ राहुल जैन सचिव
डॉ नीरज जैन कोषाध्यक्ष
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन सागर शाखा मध्यप्रदेश
ख़ास ख़बरें
- 22 / 12 : मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर में चकराघाट पर गंगा आरती में शामिल होकर करेंगे दीपदान
- 22 / 12 : सागर में व्यापारी के साथ लूट, आँखों में मिर्ची मारकर 45 लाख रुपये ले उड़े बदमाश
- 21 / 12 : डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में पहला पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित
- 21 / 12 : CM डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार एवं लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
- 21 / 12 : घायल अवस्था में मिले हिरण के शावक को डायल 112 ने उपचार हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया
आईएमए का बंद अब नीमा के आयुष चिकित्सक देगे अपनी सेवाएं/क्या हैं पूरा मामला देखें
KhabarKaAsar.com
Some Other News