पुलिस ने 14 मवेशियों की बचाई जान पहुचाया गौशाला
राहतगढ़(सागर)//सागर जिले के राहतगढ क्षेत्र में गौकसी गोवध से सम्बंधित प्रकरण एक समुदाय विशेष के द्वारा यदाकदा किये जाते रहते है,इन्ही घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नवागत थाना प्रभारी थाना राहतगढ़ निरीक्षक प्रदीप वाल्मीकि द्वारा थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में दिन रात लगातार दक्षिण वनमण्डल राहतगढ के जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में तथा कस्बा राहतगढ़ के संवेदनशील इलाकों में सघन सर्चिग की जा रही इसी क्रम में आज दिनांक 8 नवम्बर 2020 को शाम 4 के आस पास कस्बा राहतगढ से लगे ढाका मोहल्ले से लगे जंगली इलाके से सटे क्षेत्रो में राहतगढ़ पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मिली मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप वाल्मीकि द्वारा स्वयम मौके पर रक्षात्मक तरीके से अपनी विशेष पुलिस टीम एस आईं विदयानंद यादव,आरक्षक नीरज,रणछोड़, हेमंत,संदीप,अजय, हेमंत, मुन्नालाल के साथ 14 गोवंश मवेशियों बैलों को जंगली क्षेत्रो से मुक्त करवाकर कत्लेआम होने से बचाया ,गौवंश मवेशियों की जीवनरक्षा की गई ,नगर परिषद राहतगढ से भी पर्याप्त सहयोग मिला,उक्त कार्य की पुलिस अधीक्षक सागर अतुल सिंह द्वारा प्रशंसा की गई.
ख़ास ख़बरें
- 17 / 07 : सागर में यात्री बस और स्कूल वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्यवाई, 23 पर जुर्माना
- 17 / 07 : “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” सागर यातायात जागरूकता हेतु चौराहे पर विशेष अभियान
- 17 / 07 : 425 किग्रा वजन उठाकर सागर की बेटी ने जापान में देश को दिलाया कांस्य पदक
- 17 / 07 : सागर नगर निगम ने रचा इतिहास -स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रतियोगिता में पहली बार टॉप 10 में आकर देश में बनाई पहचान
- 17 / 07 : फसलों में होने वाले जोखिम से बचने किसान भाई कराये फसल बीमा, जाने फसल बीमा की अंतिम तिथि….
राहतगढ़ पुलिस ने 14 मवेशियों की बचाई गौकसी से जान,पहुचाया गौशाला
KhabarKaAsar.com
Some Other News