सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने संत रविदास वार्ड में लगभग 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास इस अवसर पर अंत्योदय समिति के पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया वार्ड के पार्षद चेतराम अहिरवार पूर्व एल्डरमैन प्रभु दयाल साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि इस सड़क और नाली के निर्माण के लिए पार्षद चेतराम अहिरवार द्वारा अनेकों बार ध्यान आकर्षित किया गया है वह बताया गया था कि बारिश के समय इस क्षेत्र में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है और पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है इस को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा इस सड़क को स्वीकृत किया गया है ताकि क्षेत्र के लोगों को जलभराव और अतिवृष्टि से निजात मिले और वह सुविधाजनक रूप से जीवन यापन कर सकें उन्होंने बताया कि अकेले संत रविदास वार्ड में इस पंचवर्षीय में लगभग 7 करोड रुपए के निर्माण कार्य कराए जा चुके हैं साथ ही अनेकों निर्माण कार्य स्वीकृति की ओर अग्रसर है उन्होंने बताया कि क्योंकि संत रविदास वार्ड जनसंख्या और भौगोलिक दृष्टि से शहर का सबसे बड़ा वार्ड है इस नाते यहां पर अधिक निधि की आवश्यकता होती है यह काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है इसका उद्धार करना हमारे नैतिक जिम्मेदारी है कार्यक्रम को अंत्योदय समिति के पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ कोरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर शहर का सौभाग्य है शैलेंद्र जैन जैसे ही जनप्रतिनिधि हमें प्राप्त हुए हैं जो लगातार पांच वर्षों तक फील्ड पर रहकर कार्य करते हैं और आम जनता से जुड़ कर उनकी समस्याओं को भाप कर उनका निदान करने का प्रयास करते हैं उनका प्रयास रहता है कि सागर शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित किया जाए साथ ही पिछड़े हुए क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार अविलंब रूप से किया जाए ताकि लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े कार्यक्रम के बाद विधायक शैलेंद्र जैन ने वार्ड का भ्रमण किया और लोगों की समस्याओं को सुना ऐसे हितग्राही जिनको आधार कार्ड में सुधार होना था उन हितग्राहियों को तत्काल मौके पर ही आवेदन पत्र में अनुशंसा की
मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपए की से बन रही सीसी रोड का भी निरीक्षण माननीय विधायक द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन चेतराम अहिरवार ने दिया मुख्य रूप से भाजपा नेता पिंटू बोहरे इंजीनियर राजकुमार नामदेव अंकित विश्वकर्मा रोशन कुकरेजा राजकुमार यादव राजू तिवारी अरविंद चौधरी बाबूलाल व्यास नत्थू दाऊ जग भान बुंदेला रामसखी अहिरवार राजकुमारी अहिरवार सूरज गुरु सुरेश हस ले जा अनिल सरमन अहिरवार जितेंद्र अहिरवार श्रीकांत जैन आदर्श साहू आदर्श मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 11 : संगीता तिवारी बनी गढ़ाकोटा नगर पालिका की अध्यक्ष पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दी शुभ कामना
- 22 / 11 : बस ने स्कूटी को मारी टक्कर 7 साल की बच्ची ओर युवती की मौत ,2 दिन पहले हुई थी सगाई
- 22 / 11 : थाना सुरखी पुलिस ने 63 लीटर कीमती 35000/- रुपये की अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफतार
- 22 / 11 : श्रीमद् भगवद गीता को आचरण और व्यवहार में धारण कर सन्मार्ग पर चलते हुए प्राप्त की जा सकती है सफलता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 22 / 11 : वरिष्ठ ,वृद्धजनों सहित सभी पात्र के आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाएं -कलेक्टर श्री संदीप जी आर
नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास
KhabarKaAsar.com
Some Other News