होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

मतगणना कर्मियों का प्रथम रेंडमाईजेशन संपन्न आगामी 10 नवंबर को होनी है मतों की गिनती

मतगणना कर्मियों का प्रथम रेंडमाईजेशन संपन्न आगामी 10 नवंबर को होनी है मतों की गिनती सागर//विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत सुरखी विधानसभा क्षेत्र ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

मतगणना कर्मियों का प्रथम रेंडमाईजेशन संपन्न
आगामी 10 नवंबर को होनी है मतों की गिनती

सागर//विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान होने के पश्चात मतों की गणना आगामी 10 नवंबर को की जाएगी, जिसके लिए गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में मतगणना कर्मियों का प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य शर्मा एवं निर्वाचन के मास्टर ट्रेनर वाय पी सिंह आदि की उपस्थिति में मतगणना कर्मियों का प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया। बता दें कि मतगणना के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा पोस्टल बैलट के द्वारा डाले गए मतों की गणना हेतु मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। उक्त मतगणना कर्मियों का मतगणना की सुबह पुनः रेंडमाईजेशन किया जाएगा।

RNVLive

Total Visitors

6188326